बिग बॉस 14 में अब हर रोज नए –नए ड्रामे होने शुरू हो गए है. इस ड्रामे ने पूरी दुनिया में हलचल मचाने शुरु कर दिए हैं. राहुल वैद्या और जैस्मिन के लड़ाई पर अब बाहरी कलाकार भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे हैं.
बता दें कि जैस्मिन और राहुल वैद्या के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही है. लेकि कैप्टेंसी के टास्क पर दोनों एक- दूसरे पर भड़क गए थें. कैप्टेंसी के टास्क कै दौरान राहुल वैद्या ने जोर-जबरदस्ती से बैग छीन लिया था. जिसके बाद जैस्मिन पूरे घर में हंगामा मचाती नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें- संजय दत्त ने लंग कैसर को हराने के बाद बदला अपना लुक, फैंस बोले ‘बाबा इज
#Rahul u r not wrong at all, #Jasmin n gang r over reacting or maybe harr handle nahi kar paa rahe hai! Also yeh log kya baat baat par Aurat aur Mard ke gyan baatna shuru kar dete hai ? Aurat aurat aurat karke aurat hi aurat ko kamzor banati aur dikhati hai #BB14 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 28, 2020
वहीं पिछले एपिसोड में जैस्मिन भसीन ने राहुल वैद्या पर पानी फेंककर अपना गुस्सा जाहिर की थी. वहीं टीवी जगत के कई कलाकार जैस्मिन भसीन के हरकतों को बचकाना बताया है. इन कलाकारों का कहना है कि राहुल वैद्या अपना टास्क पूरा कर रहे थें.
ये भी पढ़ें- हिंदुस्तानी भाऊ की मां का निधन, शेयर किया इमोशनल मैसेज
जैस्मिन भसीन हमेशा से हारे के बाद अपनी हार को स्वीकार करने की जगह अपनी गलती पर गुस्सा दिखाती हैं. काम्या पंजाबी ने राहुल को सपोर्ट करते हुए ट्विट किया है कि राहुल तुम गलत नहीं हो.
When you are playing in the same level what is #auratmard sorry but I’m supporting #RahulVadiya I find him cornered unnecessarily ! #BiggBoss14 #BiggBoss2020
— debina bon choudhary (@imdebina) October 28, 2020
वहीं जयभानुशाली और देबीना ने भी ट्विट करते हुए राहुल को सपोर्ट किया है. इसके अलावा टीवी जगत के और भी कई कलाकार है जो राहुल के सपोर्ट में उतर आएं है.
ये भी पढ़ें- निकिता तोमर केस: कंगना ने निकिता को बताया झांसी की रानी, सरकार से की
हालांकि जैस्मिन भी अपनी जिद् के आगे किसी की सुनती नहीं हैं. हर दिन बिग बॉस के घर के अंदर हो रहे ड्रामे में कुछ नया ट्विस्ट जरूर होता है. वहीं आज रात का शो बहुत ज्यादा मजेदार होने वाला है. आज के इस एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राहुल वैद्या खुलेआम जस्मिन को गलत ठहराएंगे. जिसे सुनने के बाद जैस्मिन गुस्से से आग बबूला हो जाएंगी.