फिल्म इंडस्ट्री में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में आएं दिन कुछ न कुछ नई खबर आती ही रहती है. ऐसे में इन दिनों नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह की शादी काफी चर्चा में बनी हुई है.
हर रोज इनकी शादी को लेकर नई खबर आ जाती है. नेहा कक्कड़ ने इंडियाज राइजिंग स्टार में रोहनप्रीत के साथ खुलकर अपनी शादी का इजहार किया था.
ये भी पढ़ें- ‘नागिन 5’: कोरोना को हराकर सेट पर लौटे शरद मल्होत्रा, फैंस ने किए ऐसे
View this post on Instagram
जिसके बाद से सोशल मीडिया पर आए दिन नई-नई खबर इनकी शादी को लेकर आने लगी. खबर है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दोबारा हुई अक्षरा की एंट्री, क्या फिर दिखेंगी हिना
इन दिनों सोशल मीडिया पर इन दोनों के शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है . अगर वायरल हो रहे शादी के कार्ड की माने तो इन दोनों की शादी 26 अक्टूबर 2020 को है. शादी के कार्ड में वेन्यू का भी जिक्र किया गया है जिसमें बताया गया है कि होटल मोहाली एयरपोर्ट से नजदीक है. हालांकि यह कार्ड असली है या फेक है अभी तक इसके बारे में कोई खबर नहीं आई है.
View this post on Instagram
Jab we met! ♥️? @rohanpreetsingh ? #LoveAtFirstSight ?? #NehuDaVyah #NehuPreet
ये भी पढ़ें-‘‘लव का पंगा:पुरानी कहानी ,मगर ताजगी के अहसास के साथ..’’
वहीं शादी की खबरों की बीच लोग यह कयास लगा रहे हैं कि यह पब्लिक स्टंट भी हो सकता है. दरअसल 21 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ का नया एलबम नेहा द ब्याह रिलीज होने वाला है. लोगों का मानना है कि इस एलबम को हिट करने के लिए पब्लिसिटी स्टंट किया जा रहा है.