कोरोना के समय में कई सारे टीवी सीरियल्स बंद हो चुके हैं. कई नाम अभी- अभी लिस्ट में शामिल किए गए हैं. ऐसे में सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ का नाम भी चर्चा में आ गया है. लगातार गिर रही टीआरपी को देखते हुए सो के मेकर्स ने यह फैसला लिया है कि इस सीरियल्स को भी ऑफ एयर किया जाए.

खबर है कि इस सीरियल के आखिरी एपिसोड को 17 अक्टूबर को ऑन एयर किया जाएगा.  ऐसे में सीरियल के आखिरी दिन की शूटिंग को पूरी कर ली गई है. इसके आखिरी दिन की शूटिंग के दिन सीरियल में लीड रोल में नजर आने वाली अदाकारा रिया शर्मा काफी भावुक नजर आ रही थीं. रिया शर्मा ने एक रिपोर्ट में बात करते हुए अपने इस सफर के सफर को काफी शानदार बताया है. वह इस सीरियल के साथ- साथ अपने साथ बहुत ज्यादा खूबसूरत यादें लेकर जा रही हैं. उन्हें खुद पर गर्व है कि वह इस सीरियल का हिस्सा बन पाई हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बॉस 14’ के बेडरूम को देखकर फैंस हुए हैरान, तोड़े गए कोरोना के

शूटिंग के आखिरी दिन रिया शर्मा के साथ-साथ बाकी अन्य सितारे भी निराश नजर आ रहे थें. सभी के चेहरे पर एक अलग तरही की अदासी नजर आ रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर इस बात का जीता- जागता सबूत है कि सीरियल के सारे सितारे कितने दुखी थें.

ये भी पढ़ें- एक्सपायरी डेटः प्यार,धोखा,विश्वास और प्रतिशोध की साधारण कथा

बता दें कि सीरियल ‘ये रिश्ते है प्यार के’ को लास्ट ईयर मार्च में ऑनएयर किया गया था. जिसके बाद से लगातार उन्हें इस सीरियल के लिए कई तरह से चर्चा का विषय बन चुका है. इस सीरियल में लोगों ने खूब पसंद किया गया सारे कास्ट को. खैर दर्शकों को इस बात का दुख है कि यह सीरियल सिर्फ एक साल ही मनोरंजन कर पाया दर्शकों का.

ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी 2’ के आखिरी एपिसोड में होगी इस शख्स की मौत, क्या एक हो पाएंगे अनुराग-प्रेरणा?

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में ‘फिल्मसिटी’ : सरकार का तमाशा,जनता के पैसे व शक्ति की बरबादी

हालांकि दर्शक कुछ दिन पहले इस बात का कयाल लगा रहे थे कि यह सीरियल टीआरपी में आ गया है इसके साथ ही वह बहुत ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद भी किया जा रहा है तो इसे बंद होने के चांस खत्म हो गए थें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...