सलमान खान का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 14 का प्रीमियम होने में बस कुछ वक्त ही बचा हुआ है. इसी बीच दर्शकों का उत्साह भी ज्यादा बढ़ गया है. शो से जुड़े कई प्रोमो लगातार रिलीज किए जा रहे हैं. हाल ही में इस शो के निर्माता ने बिग बॉस के घर के फोटो शेयर किए हैं.
हालांकि बिग बॉस सीजन 14 का घर देखने के बाद यह किसी सपनों के घर से कम नहीं लग रहा है. सबसे अहम बात यह है कि कोरोना वायरस के इस समय में सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है. लेकिन इस घर के बेडरूम की एक झलक देखने को मिली है जिसमें डबल बेड लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- अब डिजिटल वर्ल्ड में कदम रखेंगे बौलीवुड एक्टर शाहिद कपूर
सबसे अहम बात यह है कि कोरोना वायरस के इस समय में सुरक्षा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. बेडरूम को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि शो के मेकर्स ने कोरोना वायरस के गाइडलाइन्स की धज्जिया उड़ाई है.
ये भी पढ़ें- दिव्यांका त्रिपाठी के नए लुक पर फिदा हुए फैंस, कमेंट में कह दी ये बात
दरअसल मेकर्स ने घर के अंदर सिगल बेड की जगह डबल बेड का इंतजाम किया है. जबकी कोरोना वायरस के इस समय में मेकर्स को सिंगल बेड का ही इंतजाम करना चाहिए.
वहीं कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बिग बॉस के घर में स्पॉ और मॉल का भी इंतजाम किया गया है. ऐसा अभी के सीजन में पहली बार हुआ है कि बिग बॉस के घर में स्पा और मॉल बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी 2’ के फ्लॉप होने पर एरिका फर्नांडिस दिया ये बड़ा बयान
बता दें कि बिग बॉस 14 का नया सीजन 3 अक्टूबर रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है. इस शो में रुबिना दिलाइक और अभिनव शुक्ला बतौर कपल एंट्री लेंगे. वहीं इनके अलावा भी और भी कई नाम सामने आएं हैं जो बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं.