समीक्षाः
वेब सीरीजः

 रेटिंग: ढाई स्टार


निर्माताः शरद मरार
निर्देषकः शंकर के मार्तंड
कलाकार:स्नेहा उलाल,मधु शालिनी, विश्वा,अली रजा,श्रृद्धा कक्कड़ व अन्य.
अवधिः पांच घंटे सात मिनट,24 से 48 मिनट के दस एपीसोड
ओटीटी प्लेटफार्म:जी 5

प्यार,धोखा,विश्वास और प्रतिशोध के इर्द गिर्द घूमने वाली अपराध व रहस्य रोमांच कथा प्रधान वेब सीरीज ‘‘एक्सपायरी डेट’’ लेकर आए हैं फिल्मकार शंकर के मार्तंड. जिसके 24 मिनट से 48 मिनट तक के दस एपीसोड हिंदी में दो अक्टूबर से ‘‘जी 5’’पर और तेलगू में नौ अक्टूबर से देखा जा सकता है.

एक दंपति की शादी की सालगिरह के दिन ऐसा अजीब मोड़ आता है कि सच्चा प्यार,नफरत और हत्या मंे बदल जाता है.फिर शुरू होता है अपराधी और पुलिस के बीच चूहे बिल्ली का खेल.हर एपीसोड में कुछ अप्रत्याशित मोड़ आते हैं,मगर ‘सोनी टीवी पर ‘‘क्राइम पेट्ोल’’देखने वालों को कुछ भी नया नही लगेगा.कुछ एपीसोड  24 से 28 मिनट के हंै,तो कुछ एपीसोड 39 व 48 मिनट के भी हैं.पूरी सीरीज खत्म करने के लिए पांच घ्ंाटे सात मिनट का वक्त चाहिए.

ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी 2’ के फ्लॉप होने पर एरिका फर्नांडिस दिया ये बड़ा बयान

कहानीः
कहानी शुरू होती है साफ्टवेअर कंपनी ‘‘वी सोल्यूशन’’के युवा मालिक विश्वा(टोनी लुक)के आफिस से.आफिस में ही पता चलता है कि विश्वा ने दिशा(मधु शालिनी) से प्रेम विवाह किया है और आज उनकी शादी की सालगिरह है,जिसके लिए रात्रि भोज के लिए दिषा ने एक होटल में टेबल बुक किया है.वहीं पता चलता है कि दिशा अक्सर आकाश को फोनकर लंबी रकम अपने खाते में ट्ांसफर करवाती रहती है.आकाश,विश्वा का बचपन का दोस्त है और साथ में काम करता है.उस दिन बारह लाख रूपए ट्ांसफर होते हैं.शादी की सालगिरह का जश्न मनाकर होटल से निकलते समय पार्किंग लाॅट में एक मोटर बाइक सवार से दिशा का झगड़ा हो जाता है.वह मोटर बाइक सवार दिशा को धमकी देकर चला जाता है,जिससे रात भर विश्वा को नींद नहीं आती.सुबह जब वह अपने घर से अपनी गाड़ी में बैठकर निकल रहा होता है,तो देखता है कि रात वाला बाइक सवार उसी के घर जा रहा है.विश्वा आफिस जाने की बजाय वापस अपने घर लौटता है,तो उसे सबसे बड़ा सच पता चलता है कि रात वाला युवक दिशा का प्रेमी सनी(अली रजा)है.विश्वा छिपकर अपनी आॅंखो से सनी के संग दिशा को शारीरिक/सेक्स संबंध बनाते हुए आनंद विभोर होेते देखता है.इससे उसे बड़ी कोफ्त होती है.उसका सच्चा प्यार नफरत में बदल जाता है.वह आत्महत्या करने का प्रयास करता है,पर कुछ लोग बचा लेते हैं.आफिस में अपनी सेके्रटरी मोनिका से दुःख बांटते हुए अपने जीवन की घटना को एक दोस्त की घटना बताता है.इस पर मोनिका कहती है कि उनके दोस्त को आत्महत्या नही ंकरनी चाहिए,बल्कि मरना तो उसकी पत्नी को चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...