तकनीक के इस दौर में कुछ भी असंभव नहीं रह गया है, कुछ साल पहले तक हम जिसकी कल्पना तक नहीं कर सकते थे आज वो हमारे सामने हाजिर है. क्या आपने कभी सोचा था कि आप कुछ बोलें और वो चीज आपके सामने हाजिर हो जाए. नहीं न! पर वॉइस असिस्टेंट्स के जरिए ये मुमकिन हो सका है.

कुछ साल पहले के मुकाबले वॉइस असिस्टेंट्स काफी बेहतर हुए हैं. रिकॉग्निशन, मल्टीपल लैंग्वेज, नॉलेज ग्राफ और नैचरल लैंग्वेज एनालिसिस इसकी सफलता की वजहें हैं. आप बोलकर ही Siri या Google सर्च की मदद से अपने स्मार्टफोन पर बहुत कुछ कर सकते हैं. हम बता रहे हैं कि आप अपने फोन के वॉइस असिस्टेंट का किन-किन कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं…

सर्च

वॉइस असिस्टेंट का फोन के कॉन्टेंट तक ऐक्सेस रहता है. इसका कंट्रोल इंटरनेट पर भी होता है. आप कोई कीवर्ड बोलकर किसी ईमेल को सर्च कर सकते हैं, ब्राउजर में वेबसाइट ओपन कर सकते हैं और यहां तक कि वॉइस के जरिए आप सोशल नेटवर्क पर किसी पोस्ट को सर्च भी कर सकते हैं. इसके अलावा, आप परिभाषाएं, पर्यायवाची शब्द, मैथ की प्रॉब्लम सॉल्व करने जैसे काम भी इसके जरिए कर सकते हैं.

अपना फोन कंट्रोल कीजिए

वॉइस असिस्टेंट का बेसिक इस्तेमाल किसी इंस्टॉल्ड ऐप को ओपन करना है. वॉइस असिस्टेंट को बोलिए 'ओपन' और इसके बाद ऐप का नाम बताइए. आप वाईफाई, डेटा, एयरप्लेन मोड और अन्य सेटिंग्स को भी असिस्टेंट की मदद से बदल सकते हैं. कुछ डिवाइसेज में तो फोटो खींचने या वीडियो रिकॉर्ड करने का काम भी वॉइस असिस्टेंट से करवाया जा सकता है.

वेदर चेक करना

वेदर अपडेट्स के लिए आप कई अलग-अलग चीजें वॉइस असिस्टेंट से पूछ सकते हैं. आप आउटसाइड टेंपरेचर (आज का तापमान) और किसी खास इलाके के लिए किसी खास दिन का वेदर फोरकास्ट भी हासिल कर सकते हैं. मसलन, आप पूछ सकते हैं कि गुरुवार को पुणे में क्या तापमान रहेगा?

टाइमर्स और अलार्म सेट करना     

कई लोग रोज अलार्म सेट करते हैं. वॉइस असिस्टेंट से आप अलार्म सेट करने और इसे कैंसल करने या अलार्म का टाइम चेंज करने जैसे काम कर सकते हैं.

लिस्टेड कॉन्टैक्ट्स को कॉल करना

किसी नाम के लिए अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट को सर्च करने की अब जरूरत नहीं है. केवल वॉयस असिस्टेंट को बोलिए 'कॉल' और इसके बाद कॉन्टैक्ट नाम बताइए, असिस्टेंट तुरंत एक वॉइस कॉल शुरू करेगा. अगर एक नाम वाले कई लोग हैं तो यह आपसे पूछेगा कि आपको इनमें से किसे फोन करना चाहते हैं. आप किसी रिलेशनशिप से भी कॉन्टैक्ट को सेट कर सकते हैं और असिस्टेंट से इन्हें कॉल करने के लिए कह सकते हैं.

हैंड्स फ्री म्यूजिक कंट्रोल

आप वॉइस असिस्टेंट्स के जरिए मल्टीमीडिया प्लेबैक को भी कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए डिफॉल्ट या कंपैटिबल ऐप्स का इस्तेमाल जरूरी है. आप प्ले, पॉज, स्टॉप, स्किप, नेक्स्ट ट्रैक जैसे बेसिक टास्क भी कर सकते हैं और साथ ही किसी खास ट्रैक को भी बजा सकते हैं.

ट्रैवल के दौरान

वॉक, ड्राइविंग करते वक्त आप असिस्टेंट से डायरेक्शन पूछ सकते हैं. पास के रेस्तरां, बैंक या दूसरे स्टोर्स के बारे में भी उससे जानकारी मांगी जा सकती है. वॉइस असिस्टेंट से आप अपने फ्लाइट स्टेटस के बारे में भी जान सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...