बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के मौतके बाद से एक से बढ़कर एक बॉलीवुड के खुलासे कर रही हैं. इस बात से पूरी दुनिया हैरान है कि बाहर से दिखने वाला बॉलीवुड अंदर से इतना ज्यादा गंदा कैसे हो सकता है.
कुछ लोग कंगना रनौत के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. वहीं कंगना रनौत के खिलाफ बॉलीवुड का कई गैंग हो गया है जो लगातार कंगना पर निशाना साध रहा है. कंगना के खिलाफ उल्टी सीधी बाते कर रहा है.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के निशाने पर बॉलीवुड के ये सितारे, कहा- नहीं लेते ड्रग्स तो कराएं जांच
“I learned long ago, never to wrestle with a pig. You get dirty, and besides, the pig likes it. “ George Bernard Shaw
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 3, 2020
इसी बीच सोनम कपूर ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. सोनम कपूर ने एक ट्विट में लिखा है कि मैंने काफी समय पहले कहा था कि सुअर से नहीं लड़ना चाहिए आप गंदे हो जाते हैं और सुअर को लड़ने में मजा आता है.
ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार ने 12 दिन के अंदर ही खो दिया दूसरा भाई, एक की कोरोना से हुई मौत
सोनम कपूर के इस ट्विट को लोग कंगना रनौत से जोड़कर देख रहे हैं. उनका मानना है कि सोनम ने मणिकर्णिका एक्ट्रेस पर निशाना साधते हुए अपनी बात कही है.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) August 31, 2020
कंगना रनौत के फैंस इस बात से पूरी तरह से नाराज है कि उन्हें ऐसा क्यों कहा जा रहा है. इस ट्विट के रिएक्शन देखकप आपको भी पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने खरीदी नई कार तो लोगों ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
वहीं कंगना रनौत के कई दिग्गज नेताओं ने भई निशाना साधा हुआ है. उनका मानना है कि वह बॉलीवुड के बारे में गंदी बातें फैला रही है. इससे साफ हो रहा है कंगना की लड़ाई बहुत लंबी है वह जल्द इससे हार नहीं मानने वाली हैं.क्या सोनम कपूर ने कंगना पर साधा निशाना? सोशल मीडिया पर कह दी ये बात