कंगना रनौत बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के लिए लगातार सवाल उठाया है. कंगना सुशांत के मौत के पहले दिन से ही इसे आत्महत्या नहीं मानती हैं.

इस बात के लिए कंगना की सराहना सुशांत कि बहन श्वेता कृति सिंह ने किया है. श्वेता ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने मेरी इस लड़ाई में साथ दिया है.

वहीं श्वेता कृति सिंह ने कंगना का नाम लेते हुए भी उनकी तारीफ की है. वहीं सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने भी लिखा है कि हम जल्द एजेंडा पूरा करने की कोशिश में हैं.

ये भी पढ़ें- दिल बेचारा की सक्सेस के बाद संजना सांघी सुशांत सिंह को किया याद

कंगना ने भी श्वेता कृति सिंह को ट्वीट के जरिए धन्यवाद करते हुए लिखा है कि ‘धन्यवाद दी इन शब्दों के लिए मेरे सारे अफवाह दरकिनार करने के लिए’. हमें अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एकजुट रहना चाहिए. तभी हम अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे.

मुंबई पुलिस ने सुशांत के मौत के लगभग 2 महीने बाद सीबीआई जांच का फैसला सुनाया है. खबर है कि मुंबई पुलिस सुशांत सिंह मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंच गई है. हाल ही में सीबीआई की टीम मुंबई के कपूर अस्पताल पहुंच गई है. वहां दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम हुआ था.

खबर ये भी है कि पोस्टमार्ट करने वाले डॉक्टर ने बताया है कि उनके शरीर में जहर नहीं पाया गया था. इससे साफ होता है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं कि है.

ये भी पढ़ें- ‘प्राइवेट ट्यूशन’ की बात पर फैंस ने किया ट्रोल तो कंगना ने दिया ये जवाब

कुछ दिन पहले ये भी रिपोर्ट आया था कि सुशांत की बॉडी का पोस्टमार्टम सही से नहीं हुआ था. जिस वजह से पूरी घटना का पता नहीं चल पाया था कि सुशांत का मर्डर हुआ है या नहीं.

ये भी पढ़ें- ‘द होली फिश : मोक्ष दिलाने के नाम पर धर्म के ठेकेदारों के खेल पर करारी चोट

वहीं सुशांत के फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं कि जल्द ही सुशांत को लेकर सही फैसला आए. सुशांत के फैंस लगातार इस फैसले के इंतजार में लगे हुए हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...