बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को मौत को दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी तक यह मालूम नहीं हो रहा है कि आखिर वह क्या वजह थी जिससे वह फांसी लगाने पर मजबूर हुए. वहीं सुशांत सिंह राजपूत के कुछ करीबी दोस्त है जो यह मानने के लिए तैयार ही नहीं है कि सुशांत सिंह फांसी लगाकर आत्महत्या कर सकते हैं.
वहीं सुशांत सिंह राजपूत के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर इंसाफ की मांग कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडें भी मैदान में खुलकर आ गई हैं.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक व अभिनेता निशिकांत कामत लीवर की
#JusticeForSushantSinghRajput #CBIforSSR pic.twitter.com/h2ORNB9UaP
— Ankita lokhande (@anky1912) August 13, 2020
अंकिता ने 13 अगस्त को एक वीडियो शेयर कर सीबीआई जांच की मांग की है ताकी सुशांत को इंसाफ मिल सके. सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता कृति सिंह ने भी वीडियो के जरिए सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा है कि अगर सच्चाई का पता नहीं लगा तो हम चैन से नहीं जी पाएंगे.
ये भी पढ़ें- संजय दत्त को लेकर पत्नी मान्यता ने दिया बयान, कैंसर को लेकर कही ये बात
वहीं सुशांत सिंह राजपूत की को स्टार कृति सेनन ने भी कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को पूरा हक है कि उनके बेटे को न्याय मिले. उन्हें जानने का पूरा हक है कि उस रात उनके बेटे के साथ क्या हुआ था.
We stand together as a nation for CBI Enquiry! Demanding an unbiased investigation is our right and we expect nothing but the truth to come out. ? #CBIForSSR #Warriors4SSR #justiceforSushanthSinghRajput @PMOIndia @narendramodi @AmitShah pic.twitter.com/5WgkaUQybJ
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 13, 2020
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने इस बात का खुलासा किया है कि अंकिता लोखंडें जब सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थी उस दौरान वह सुशांत के घर पटना में आई थीं. अंकिता के अलावा सुशांत की कोई भी गर्लफ्रेंड घर नहीं आई थी.
ये भी पढ़ें- सुशांत की बहन श्वेता ने हाथ जोड़कर की इंसाफ की मांग, Video हुआ वायरल
#SushantSinghRajput‘s sister @shwetasinghkirt initiates ‘Global 24-hour prayer for SSR’ https://t.co/0uVoHXjWF3
— The Tribune (@thetribunechd) August 14, 2020
जब तक अंकिता सुशांत एक-दूसरे के साथ थें. उस वक्त तक दोनों के बीच कभी कुछ ऐसी नौबत नहीं आई लेकिन अंकिता से अलग होने के कुछ वक्त बाद से ही सुशांत के स्वभाव में बदलाव आ गया था.