सवाल 

मैं 25 वर्षीया वर्किंग गर्ल हूं. मेरी सुंदरता, अच्छी कदकाठी व खासी लंबाई लोगों को आकर्षित भी करती है लेकिन मेरे स्तन छोटे एवं लटके हुए हैं. अगले महीने मेरी शादी होने वाली है. मु झे डर है कि मेरे होने वाले पति को शायद यह अच्छा न लगे. मैं स्तनों का आकार बढ़ाने और इन्हें सुडौल करने के लिए क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मेरे प्रेमी की शादी हो गई है लेकिन हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते, क्या करें?

जवाब

ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी मेरे भाई को अपना बेटा समझ मां समान प्यार देती है और वह मुझसे ज्यादा उसके साथ रहती है, मैं क्या करूं?

व्यायाम या मालिश करने से स्तनों के माप में कोई परिवर्तन नहीं होता, ये सिर्फ स्तन के आसपास की मांसपेशियों को मजबूत करते हैं. पूर्णतया अर्धगोलाकार स्तन केवल औपरेशन या दूसरी तकनीकों द्वारा ही प्राप्त किए जा सकते हैं.

जहां तक आप की बात है, आप बेकार की चिंता कर रही हैं. महिला के स्तन के आकार का सैक्स के प्रति रुचि और यौनिक आनंद यानी अंतरसंबंध बनाने में आनंद लेने या देने की क्षमता से कोई संबंध नहीं होता है. आप की यौनिकता यानी सैक्सुअलिटी केवल आप के शरीर के कुछ हिस्सों तक ही सीमित नहीं है. आप का पूरा शरीर आप के आकार, रंग, आकृति और वजन पर ध्यान दिए बिना भी यौनिक है. अपने पूरे शरीर का आनंद लें. चिंतामुक्त विवाह उपरांत सैक्स को पूरी तरह एंजौय करें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...