दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से विवाद लगातार बढ़ते ही जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडें भी अपनी पुरानी बातों को भूलकर सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आ गई हैं.

सुशांत के बारे में बोलते हुए अंकिता ने कई इंटरव्यू में कहा है कि वह कभी भी आत्महत्या करने  वाला लड़का नहीं था. उसके सपने बहुत थे और वह अपने सपनों के साथ जीना चाहता था. सुशांत के साथ किसी ने साजिश की है तभी उसका यह हाल हुआ है. मैं इस बात को कभी नहीं मानती की सुशांत ने आत्महत्या कि है. सुशांत के घर वाले भी इस बात को मानते हैं.

ये भी पढ़ें- रजत बारमेचा ने अक्टूबर तक घर छोड़ा

 

View this post on Instagram

 

#listeningtomyhigherself

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

सुशांत के खिलाफ साजिश करने वाले लोगों को पकड़ा जाना चाहिए और उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए. सुशांत इतना कमजोर कभी था ही नहीं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सुसाइड केस की जांच करने पहुंचे SP को मुंबई मे किया गया जबरन क्वारंटाइन तो कंगना ने सुनाई खरीखोटी

अंकिता ने रिया के खिलाफ पोस्ट करते हुए लिखा था कि सच जीतता है. अंकिता ने हाल ही में अजीबो गरीब पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि वह मुझे इस सांसरिक जीवन में एक लाख चीज करवाना चाहते थें, मैंने हर किसी के लिए सिर झुकाया है मैं एक पुजारी के पथ पर चल रही हूं. मैं अपनी दिल की यात्रा पर हूं मैं अपने दिल की सुन रही हूं. मुझे खरीदा नहीं जा सकता है और नहीं बेचा जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday meri jaan.. @memaheshshetty ?❤️?

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

बता दें सुशांत और अंकिता करीब 7 साल तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहे थें. दोनों को टीवी का बेस्ट कपल कहते हैं. हालांकि कुछ समय बाद दोनों के रिश्तें में दरार आ गई थी. अंकिता और सुशांत एक-दूसरे से शादी करने वाले थें.

ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता ने मुंबई पुलिस के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा, दिशा सालियान की मौत से जुड़ा है तार

&
अंकिता और सुशांत ने कभी एक दूसरे के बारे में गलत नहीं कहा था वहीं अंकिता ने कभी नहीं सोचा था कि उसके रिश्ते का अंत इस तरह से होगा.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...