दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत को कुछ वक्त बीत गया है. न्याय अभी तक नहीं मिला है. इस बात पर सुशांत का पूरा परिवार मुंबई पुलिस और बीएमसी से नाराज है. दरअसल, विनय तिवारी जो पटना के एसपी है उन्हें मुंबई में जबरन क्वारंटाइन कर दिया गया है.
वहीं बिहार के डीजीपी ने साझा किया है कि उन्हें रविवार रात को छोड़कर गेस्ट हाउस में रहने कि इजाजत दी गई है. आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी ऑफिशियल ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे थे. वहीं उनके साथ ऐसा वर्ताव किया गया. बहुत रिक्वेस्ट के बावजूद भी उन्हें हाउस उपलब्ध नहीं कराया गया. जिस वहज से सभी लोग बहुत नाराज नजर आएं.
ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता ने मुंबई पुलिस के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा, दिशा
What is this ? Gunda raaj? We want to tell @PMOIndia if we don’t find the culprits who killed SSR, no outsider will ever be safe in Mumbai, criminals are getting more and more empowered, please intervene and take over this case ? https://t.co/bv3LetakJI
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 3, 2020
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत मामले में सामने आई अंकिता लोखडें तो इस निर्देशक ने कह दी यह बात
इस घटना के बाद मुंबई पुलिस पर सुशांत कि बहन ने नाराजगी जताई है वहीं इसी बीच कंगना रनौत ने भी ट्विट कर अपनी बात रखी है. कंगना ने अपने ट्विट पर मुंबई पुलिस को पर नाराजगी जताते हुए गुंडा राज लिखा है और बताया है कि प्रधानमंत्री जी ऐसा ही हाल रहा तो मुंबई में बाहरी लोग सुरक्षित नहीं हैं. कृप्या इसे देखें और इस मामले पर शक्त करवाई करें.