देश में लॉकडाउन के 56 दिन हो गए हैं.इस दौरान हर कलाकार आए दिन कुछ न कुछ वीडियो बनाकर सोषल मीडिया पर पोस्ट करते हुए स्वयं को खबरों में बनाए रखने के प्रयास में लगा हुआ है.कुछ अपने कसरत करने के वीडियो डाल रहे हैं,तो कुछ कूकिंग करने के.पर हर आम इंसान की ही तरह हर कलाकार भी परेषान है.लोग अपने हेयर स्पा सेशन और पेडीक्योर, मैनीक्योर सेवाओं को बहुत ज्यादा याद कर रहे हैं.

लाॅकडाउन के चलते कलाकारों के हेअर ड्ेसर व मेकअप मैने भी अपने अपने घरांे में कैद हैं.मगर फिल्म कलाकारों को तो स्वयं को फिट रखने के साथ ही इस लॉकडाउन के दौरान घर पर रहते हुए भी अपने फैशन व अन्य स्टाइल का ध्यान रखना पड़ रहा है.इसी के चलते हर कलाकार नए नए रास्ते अपना रहा है.कुछ कलाकार अपने वीडियो डाल कर बता रहे हैं कि उनके भाई बहन या उनकी मां या उनके पति या उनकी पत्नी किस तरह उनकी मदद कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउनः कभी करोड़़पति थे Satish kaul,अब भुखमरी के चलते mangi

सोनम कपूर,विक्की कौशल, राधिका आप्टे,आलिया भट्ट,षिल्पा षेट्टी सहित कई कलाकार इस तरह की तस्वीरे व वीडियो सोषल मीडिया पर साझा कर चुके हैं.अब कृति सेनन का एक नया वीडियो वायरल हुआ है,जिसमें कृति सैनन की बहन नुपुर सैनन उनके लिए हेयर ड्रेसर बनकर उनके बालों को  नया हेयर कट देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.हेयर कट के बाद सेनन बहनों के बीच की मजेदार बातचीत भी इस वीडियो का हिस्सा है.दोनों बहनों ने इन मजेदार पलों को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट कियरा है,जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नही रोक पा रहे हैं.

इस वीडियो पोस्ट को साझा करते हुए जहां कृति ने लिखा ‘‘ तुमने तो मुझे अपनी हंसी और पंजाबी गाने पर बूटी हिलाकर मुझे डरा ही दिया था.जबकि तुम्हारे हाथों में मेरे कीमती बाल थे.‘‘इस पर नुपुर ने जवाब दिया,‘‘ बहन है इसलिए जाने दिया!‘‘ .. भाई होता तो …..‘‘.

ये भी पढ़ें-हिंदुस्तानी भाऊ ने डिलीट किया अपना TikTok अकाउंट, बताई ये वजह

कृति सैनन की बहन नुपुर सैनन भी अभिनेत्री हैं.वह पिछले दिनों एक अनप्लग्ड म्यूजिक वीडियो में नजर आयी थी. इन दिनों वह कुछ फिल्में भी कर रही हैं,जिनको लेकर उन्होने फिलहाल चुप्पी साध रखी है.कृति और नूपुर दोनों मुंबई में अपने परिवार और पालतू जानवर डिस्को और फोएबे के साथ रह रही हैं. लॉकडाउन के दौरान नुपुर संगीत व गायन के साथ कूकिंग में भी हाथ आजमा रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...