कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से सारे काम काज ठप पड़े हुए हैं.जिसके चलते कई फिल्म व टीवी कलाकारों को भी भुखमरी व आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है.कोरोना के ही दौर में अमिताभ बच्चन,देवानंद,विनोद खन्ना व दिलीप कुमार सहित कई दिग्गज कलाकारो के साथ हिंदी व पंजाबी की तीन सै से अधिक फिल्मों और ‘महाभारत’सहित करीगन 15 टीवी सीरियलों में अभिनय कर चुके मशहूर अभिनेता सतीश कौल आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.
जी हाॅ!बी आर चोपड़ा निर्मित सीरियल‘‘महाभारत’’में देवराज इंद्र का किरदार निभा चुके अभिनेता सतीश कौल अपनी उम्र के 67 वें पड़ाव पर जबरदस्त आर्थिक तंगी से जूझ रहे है.इसे महज संयोग कहा जाए या कुछ और कि इन दिनों वही ‘महाभारत’सीरियल एक साथ दूरदर्शन के अलावा ‘कलर्स’,‘स्टार भारत’,डीडी रेट्ो सहित दूसरे चैनलांे पर प्रसारित हो रहा है,मगर सतीश कौल द्वारा सार्वजनिक रूप से मदद की गुहार लगाए जाने के तीन दिन बाद भी उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है.जबकि सतीश कौल सीरियल‘महाभारत’के अलावा अमिताभ बच्चन,दिलीप कुमार,गोंवदा, सुभाष घई,अनिल कपूर सहित कई कलाकारांे के संग ‘कर्मा’,‘अंाटी नंबर वन’,‘राम लखन’ जैसी हिंदी और पंजाबी की तीन सौ से अधिक फिल्मो ंमें अभिनय कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-हिंदुस्तानी भाऊ ने डिलीट किया अपना TikTok अकाउंट, बताई ये वजह
एक समाचार एजंसी से बात करते हुए 66 वर्षीय अभिनेता सतीश कौल ने अपनी ब्यथा और आर्थिक ंतंगी की मुसीबत का जिक्र करते हुए कहा है-‘‘मैं लुधियाना में एक छोटे से किराए के मकान में रह रहा हूं.मैं इससे पहले लुधियाना के एक वृद्ध आश्रम में रह रहा था.मेरी सेहत ठीक है लेकिन लॉकडाउन के चलते हालात खराब हो गए हैं.लॉकडाउन के चलते मेरी मुश्किलें कई गुना बढ़ गईं हैं. मुझे घर का किराया देने,दवाइयां और राशन वगैरह खरीदने के धन की सख्त जरूरत है.मुझे एक छोटे से मकान का हर माह साढ़े सात हजार रूपए किराया देना पड़ता है.मैं लोगों से मदद की गुहार लगा रहा हूंू.अपना सब कुछ गंवा देने और बीमार होने के बाद सरकार से पांॅच लाख रूपए की मदद मिली थी.मगर धीरे-धीरे यह रकम मकान का किराया देने,इलाज और दवाइयों में खर्च हो गए.’’
कुछ वर्ष पहले सतीश कौल को गिरने की वजह से ‘हिप बोन फै्रक्चर’ (कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर) का शिकार होने पर चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.ढाई वर्ष अस्पताल में रहने के बाद वह डेढ़ वर्ष तक लुधियाना के एक वृद्धाश्रम में भी रहे.इस बीमारी की मार से वह आज तक उबर नहीं पाए हैं.सूत्रों के अनुसार वह आज भी अपने पैरों पर खड़े होकर चलने-फिरने में असमथर््ा हैं.8 सितंबर 1954 को कमीर मे ंजन्में सतीश कौल की जिंदगी हमेशा तूफान से जूझते हुए ही बीती है.पुणे फिल्म संस्थान से जया भादुड़ी,डैनी डेंगजोग्पा,आशा सचदेव, अनिल धवन जैसे कई कलाकारों के साथ अभिनय का प्रशिज्ञण लेने के बाद सतीश कौल ने पंजाबी फिल्मों में बतौर हीरो काम करना षुरू किया था.फिर वह हिंदी फिल्मों से भी जुडे,मगर हिंदी में उन्हे आशातीत सफलता नही मिली.जबकि बाॅलीवुड में उनके कई दोस्त थे और उन्होंने दिलीप कुमार, देव आनंद,विनोद खन्ना,गोविंदा सहित कई बॉलीवुड के सुपर स्टार कलाकारों के साथ फिल्में की.एक वक्त वह था जब उनकी गिनती करोड़पति कलाकारों में हुआ करती थी.पर आज किस्मत उन्हे कंगाली में जीने पर मजबूर कर रही है.
ये भी पढ़ें-इस टीवी एक्टर ने रोमांटिक अंदाज में मनाई एनिवर्सरी देखें फोटो
उनकी पत्नी भी उनका साथ छोड़कर बेटे के साथ दक्षिण अफ्रीका चली गयी थी.लगभग 25 साल पहले माता-पिता के कैंसर के इलाज के लिए उन्होंने ढाई लाख रुपये में मुम्बई में वर्सोवा स्थित अपना फ्लैट बेच दिया था.बाकी बचे पैसों से छोटी बहन की शादी भी कराई.उसके बाद हिंदी फिल्मों और सीरियलों में कोई काम न मिलने पर वह 2011 में मुंबई को हमेशा के लिए अलविदा कह कर लुधियाना,पंजाब चले गए थे.जहां उन्होंने भागीदारी में अभिनय स्कूल खोलकर बच्चो को अभिनय का प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया था,जिसमें उन्हे काफी नुकसान उठाना पडा था.कुछ वर्ष पहले सत्या रानी नामक एक महिला के साथ उनके रिष्ते को लेकर काफी कुछ कहा गया था.वैसे सूत्र बताते हैं कि पिछले छह वर्ष से यही महिला उनके साथ है.