टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आएं दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में दीपिका पर एक यूजर्स ने निशाना साधते हुए सवाल उठाया की दीपिका हर वक्त सलवार कमीज में ही क्यों नजर आती हैं. इस पर दीपिका के पति शोएब गुस्सा से लाल बबूला  हो गए.

उन्होंने  यूजर्स का जवाब न देते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों को जो भी सोचना है वो सोचो हमें आपकी सोचो हमें आपकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता सच्चाई क्या है यह सिर्फ मैं और दीपिका जानते हैं. ऐसे में हमें बाहर वालों से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन: 86 की उम्र में आशा भोसलें ने lanuch किया खुद का यूट्यूब चैनल

वहीं दूसरी तरफ दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है जिसमें उन्होंने सलवार सूट पहना हुआ है, आगे उन्होंने लिखा है कि लोग ऐसा इसलिए सोचते हैं क्योंकि वह सब एक ऐसे जैसे है हम सबसे अलग है इसलिए लोगों को हमसे दिक्कत होती है.

 

View this post on Instagram

 

I love you Deepika kakar

A post shared by Deepika kakar (@deepika_kakar) on

दीपिका के इस पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका सीधा निशाना यूजर्स को जवाब देना था. दीपिका अपने फैमली के साथ खूब एंजॉय करती है. हर वक्त नए-नए पोस्ट डालती रहती हैं. शोएब के परिवार की लाडली बहू है. अपने घर के हर एक सदस्यों का ख्याल रखती हैं.  उन्हें बाहरी दिखावा से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन का दाढीं वाला वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले शेव करा लो

दीपिका बिग बॉस की विनर भी रह चुकी हैं. शादी के बाद वह बिग बॉस गई थीं, जहां लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया था. अपने फैंस के प्यार की वजह से दीपिका शो की विनर बन पाई थीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...