सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण, सदाबहार व्यक्तित्व और अपनी कर्णप्रिय मीठी आवाज के जादू से कई पीढ़ियों के दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती आ रही गायिका आशा भोसले ने भी अब ‘यूट्यूब’चैनल पर धमाका करने पहंुॅच गयी हैं.आशा भोसले अपने यू ट्यूब चैनल‘‘आशा भोसले ऑफिशियल‘’पर युवा पीढ़ी के लिए मूल कंटेंट को परोस रही हैं.

मगर सवाल यह है कि 86 साल की उम्र में आशा भोसले को ‘‘यूट्यूब’’की तरफ मुड़ने के लिए किसने प्रेरित किया? इस पर वह कहती हैं-‘‘वर्तमान हालातों यानी कि कोरोना और लॉकडाउन के समय मैं भी दूसरे अन्य आम इंसानों की ही तरह अपने घर के अंदर बैठी हुई हूं.घर पर बैठकर अपने पोते पोतियों के इंटरनेट प्रेम व तकनीक कौषल को देख रही हूं,इसने मेरे सामने एक नई दुनिया खोलकर रख दी.कई वर्षों से लोग मुझसे निवेदन करते रहे हंै कि मैं अपने विचारों,अपने अनुभवों और अपनी भावनाओं को कमलबद्ध करूं.मगर ऐसा करने के लिए मेरे पास समय ही नहीं था.लेकिन अब जब मैं घर पर खाली बैठी हॅंू,तो मेरे दिमाग में आया कि इस वक्त मुझे अपने 86 वर्ष के अनुभवों को रिकार्ड करना चाहिए.हो सकता है कि उनमें से कुछ लोगों का मनोरंजन कर सकें,कुछ उन्हें सोचने पर विवष कर सकें या उन्हें हंसा सकंें और बस उनका अच्छा समय बीत जाए.’’

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन का दाढीं वाला वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले शेव करा लो

आशा भोसले आगे कहती हंैं- ‘‘हमारे आस-पास प्रचुर मात्रा में नकारात्मकता है.मैं चाहती हॅूं कि हमारा यह ‘यूट्यूब’चैनल एक ऐसा माध्यम साबित हो,जिससे लोगों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही उनका मूड़ भी हल्का हो सके.इसके अलावा मुझे लगा कि यूट्यूब चैनल दूर दराज स्थानों में रह रहे मेरे सभी दोस्तों के साथ चैट करने का एक अद्भुत माध्यम होगा.‘‘

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...