बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने तलाक की अर्जी दाखिल की है. जिससे उनका पूरा परिवार परेशान और हैरान है. आइए जानते हैं नवाजुद्दीन की पत्नी ने आखिर क्यों तालाक की अर्जी दी है. क्या है इसके पीछे की वजह..
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह दूसरी शादी थी आलिया के साथ उनकी पहली सादी टूट चुकी थी, आलिया औऱ नवाजुद्दीन के दो बच्चे थें. हंसता खेलता पूरा परिवार था तभी अचानक परिवार में कुछ ऐसा हुआ जिससे पत्नी ने तलाक की अर्जी डाल दी.
ये भी पढ़ें-दीपिका कक्कड़ के कपड़ों पर यूजर्स ने उठाया सवाल तो मिला मुंहतोड़ जवाब
पत्नी ने नवाजुद्दीन और उनके भाई पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं कई ऐशी तस्वीर है जो नवाजुद्दीन और आलिया के प्यार को खूबसूरती से बयां कर रही है.
नवाजुद्दीन और आलिया हमेशा प्लान बनाकर बाहर घूमने जाते थें, दोनों साथ में खूब एंजॉय करते थें, दोनों अपने बच्चों की परवरिश भी साथ में करते थें. फिलहाल लॉकडाउन में दोनों अपने पैतृक गांव में होम क्वारेंटाइन हैं. अभी पूरा मामला खुलकर सामने नहीं आया है कि इस तलाक के पीछे की खास वजह क्या है.
नवाजुद्दीन की पत्नी ने नवाज को अपने वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजी है.यह नोटिस सात मई को भेजी गयी थी.इसके अलावा नवाज की पत्नी आलिया ने भी नवाज को एक लंबा चोड़ा पत्र भेजा था,जिसका नवाज ने अब तक जवाब नही दिया है. वकील की नोटिस और आलिया का पत्र कई जगह छप चुका है.
उसके बाद ग्यारह मई को नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपनी मां,भाई,भाभी और दोनों बच्चों के साथ अपने गाॅंव बुढाना गए हैं और मंुबई पुलिस से उन्होेने 18 अगस्त 2020 तक वापस आने की इजाजत ली है. उनकी पत्नी आलिया मंुबई में हैं. आलिया अब अपने पुराने नाम अंजली पांडे के नाम से आगे की जिंदगी जीना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन: 86 की उम्र में आशा भोसलें ने lanuch किया खुद का यूट्यूब चैनल
फिल्म‘‘मांझी’’में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने दशरथ मांझी का किरदार निभाया था,दशरथ मांझी को ‘माउंटेन मैन’ कहा जाता ैहै,जिसने बिहार के गया जिले में अपने गाॅव गेहलौर और वजीरगंज के बीच पड़ने वाले पहाड़ को अकेले ही तोड़कर गाॅंव वालांे के लिए रास्ता बनाया था.