कोरोना महामारी के चलते पूरा देश लाॅक डाउन के दौर से गुजर रहा है.17 मार्च से फिल्म और टीवी सीरियल की शूटिंग्स बंद हैं.कुछ कलाकार अपने आपको सूर्खियों में बनाए रखने के लिए आए दिन कूकिंग करते या कसरत करते या कुछ अन्य काम करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं.मगर अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों ख्ुाद को सर्वाधिक व्यस्त दिखा रहे हैं.वह हर दिन कोई न कोई वीडियो जरुर डालते हैं.तो वहीं वह कोरोना से लड़ाई जीतकर निकलने वालों से बातें भी कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले कार्तिक आर्यान ने ‘इंस्टाग्राम’लाइव सत्र मंें अपने प्रशंसको से सवाल पूछा था कि वह अपनी दाढ़ी बनाए यानीकि शेव करे या न करे.इस पर उनके प्रश्ंासको की तरफ से कार्तिक को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है.मजेदार बात यह है कि आज उनके नन्हे प्रशंसकों ने उनके सवाल का जवाब संभवतः सबसे मधुर तरीके से दिया है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में मुंबई से यूपी पहुंचे नवाजुद्दीन, कोरोना टेस्ट के बाद 14 दिन
View this post on Instagram
Cut The Beard Concert ? ??? . . #Repost @kartikaaryanfans_club @dishalalalala ??
उधर कार्तिक आर्यन की माँ और दीपिका पादुकोण चाहती हंै कि कार्तिक आर्यन ‘गो क्लीन-शेव‘रहे. उनके छोटे प्रशंसक भी ऐसा ही चाहते हैं.कार्तिक आर्यन ने अपने कुछ युवा फैन्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, यह वीडियो एक नन्हे फैन्स बैंड का है ,जो उनसे कह रहे हैं कि वह अपने प्यारे चेहरे से उस ‘दाढ़ी‘ को साफ कर दे.इस वीडियो में पांच बच्चों का यह ग्रुप फिल्म ‘‘सोनू के टीटू की स्वीटी’’के गीत ‘दिल चोरी साडा हो गया‘’की धुन पर कुछ बेहतरीन पंक्तियां गाते हुए नजर आ रहे हैं.यह पंक्तियां हैं-‘मंुह साधु जैसे हो गया है,की करिये की करिये …‘ अब यह निश्चित रूप से सबसे प्यारी और सबसे अच्छी चीज है जो आज इंटरनेट पर दिखाई दी है.
ये भी पढ़ें-FOWICE ने वर्चुअल मीटिंग में तय की शूटिंग शुरू करने की गाइड लाइन
सर्वविदित है कि इस दौर के युवा अभिनेताआंे में कार्तिक आर्यन के सर्वाधिक प्रशंसक लड़कियां हैं.तो वहीं वह बच्चों के बीच उनके पसंदीदा हीरो में से एक हैं.कार्तिक ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर ‘द क्यूट बीयर्ड कॉन्सर्ट ’के रूप में साझा किया है.इस वीडियो को उनकी बढ़ती लोकप्रियता और देश भर में लोगों द्वारा उन्हें कितना पसंद और प्यार किया जा रहा है,उसका प्रमाण भी माना जा रहा है.
कार्तिक आर्यन घर में रहते हुए भी लोगों के बीच कोरोना व लाॅक डाउन को लेकर जागरूकता फैलाने में भी लगे हैं.इसके लिए उन्होंने ‘‘कोकी पूछेगा‘‘ यह सीरीज यूट्यूब पर बनाई है.इस सीरीज के तहत वे कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू ले रहे हैं.जबकि इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर रिलीफ फंड में कार्तिक एक करोड़ की राशि भी दान कर चुके हैं.