किटी ग्रुप उदास था , लॉक डाउन हुए इतना समय बीत चुका  था , एक दूसरे  को देखे जैसे जमाना बीत रहा था , ग्रुप में चैटिंग कुछ यूँ चल रही थी —
नीता – यार , कुछ तो करो , मर जायेंगे घर का काम करते करते , टी वी तो देखने का मन नहीं करता , हाय , हमारी किटी पार्टी ! कितने दिन  हो गए बाहर निकले , कबसे एक दूसरे को नहीं देखा , हम कब मिलेंगें , यार
मंजू ने लिखा – कोई रास्ता ढूंढो , भाई , बच्चे किसी न किसी से फ़ोन पर बिजी , हस्बैंड वर्क फ्रॉम होम , हम बस  वर्क ऑफ़ होम ही करते रह जायेंगें क्या ?
शोभा –सुनो , सब , आजकल बच्चों को  देख  रही हूँ , वे तो  जरा  बोर  नहीं होते , ज़ूम एप्प पर मस्त वीडियो कॉल करते हैं , खूब मस्ती चल रही है , दोस्तों के साथ , यह तो हम भी कर ही सकते  हैं न .
गीता — जल्दी बताओ , क्या करना है.

कविता — एक दिन और एक टाइम तय कर लो , सब कब फ्री हैं , वीडियो कॉल करते हैं , गप्पें मारते हैं , कितने दिन हो गए , यार रूपा ने लिखा — वाह , यह ठीक है , और एक काम और करेंगें , सब थोड़ा तैयार भी हो जायेंगें , कितने दिन हो गए टी शर्ट , पाजामे में , लिपस्टिक याद कर रही होगी , मैडम जिन्दा भी है या चली गयी.

ये भी पढ़ें-Short story: लॉकडाउन में बन गए खानसामा

उसकी इस बात पर ढेर सारी हसने की इमोजी आयीं , फिर क्या था , तय हो गया , हर मंडे अपने उसी किटी टाइम शाम चार बजे सब वीडियो कॉल पर रहेंगी , और घर वालों से साफ़ साफ़ कह दिया जायेगा कि इस दो  घंटा उन्हें डिस्टर्ब न किया जाए. थोड़े बहुत प्लान बनाये गए , ख़ुशी ख़ुशी उस दिन चैटिंग ख़तम की गयी. मंडे को दोस्तों के साथ टाइम बिताने के उत्साह  में तीन दिन बीत गए , सब वीडियो कॉल पर आयीं , एक दूसरे को देख चहक उठीं , खूब फ्लाइंग किस्सेस दिए गए , सब बहुत दिन बाद थोड़ा तैयार हुई थी , बहुत ही फील गुड वाला टाइम था , अंजना ने अपने हाथ में कॉफ़ी का कप ले रखा था , उसे देख  सब अपने लिए भागकर  कुछ न कुछ ले आयीं , कोई फ्रूटी , कोई जूस , अब सब के हाथ में कुछ न कुछ था. उसके  बाद शुरू हुआ बातों का दौर जिसने सबके अंदर एक जान सी डाल दी , कितने दिन बाद सबको जैसे एक मी टाइम वाली ख़ुशी हुई. वरना तो इतने दिन घर में बिना किसी मेड के घर मैनेज करना आसान नहीं था , सब थक चुकी थीं पर ये दो घंटे उन्हें जिस एनर्जी से भर गए , वे ही जानती थीं , तय हुआ , हर मंडे ऐसे ही मिला जायेगा.

नमिता का कोई किटी ग्रुप जैसा तो कुछ नहीं था , पर लॉक डाउन के इन दिनों में उसे भी बोरियत हो रही थी , होती भी क्यों नहीं , समय ही ऐसा था , उसने अपने बच्चों को अपने फ्रेंड्स के साथ लूडो खेलते हुए देख अपनी तीन फ्रेंड्स को लूडो खेलने के लिए तैयार कर  लिया , चारों अब दूर दूर होकर भी अपने अपने फ़ोन में लूडो खेलना बहुत एन्जॉय करने लगीं , कभी सब्जी काटते हुए लूडो खेल ली जाती , कभी रोटी बेलते हुए फ़ोन पास में रख लूडो चलती रहती , चारों खुश , काम खेलते खेलते निपट जाता , दोस्तों के साथ मन बहल जाता तो मूड फ्रेश हो जाता.
फॅमिली के साथ टाइम तो आप बिता ही रहे होंगें , रात दिन  उनके साथ ही हैं , दोस्त याद आते  होंगें ।  covid 19 के समय आने वाले समय में बाहर निकलने , किटी पार्टी , दोस्तों के साथ  मस्ती करने के तरीके कुछ समय के लिए तो बदलेंगें ही , बाद में भले ही जीवन अपने पुराने ढर्रे पर चल निकले , पर वर्तमान में भी जीवन को रोचक बनाने के लिए कोशिशें तो जारी रखनी ही पड़ेंगीं । अभी सबके जीवन में जो बदलाव आये हैं , उनसे कोई खुश तो नहीं है, जीवन रुका रुका सा  तो लग ही रहा है , तो कुछ  ऐसा करके देखें —

— अब तक अपनी व्यस्तता से जिन दोस्तों  , रिश्तेदारों से एक  दूरी  सी बन  गयी थी , उन्हें फ़ोन करें , वीडियो कॉल भी कर सकती हैं.
–दोस्तों के साथ नेटफ्लिक्स पार्टी करें , सबकी पसंद की एक मूवी एक साथ देखें , इसमें चैट का ऑप्शन भी होता है , दोस्तों के साथ मूवी देखते हुए उनसे चैट करते हुए एन्जॉय कर सकते  हैं.
— अगर आपको लिखने का शौक  है तो अपनी इस समय की यादों को अनुभवों को  लिख लें , आने वाली पीढ़ी के लिए इसे सहेज कर रख सकते हैं.
—-अगर अब तक पढ़ने का शौक पूरा करने के लिए टाइम नहीं मिल  पा रहा था , तो अब यह शौक  पूरा करने में देरी  न करें.

ये भी पढ़ें-Short story: दोषी कौन ?

—आजकल बहुत से ऑनलाइन कोर्स चलते रहते हैं , कोई भी नयी भाषा सीखने में रूचि हो तो आराम से घर में बैठ कर सीख सकती हैं.
——एक्सरसाइज  को हेल्थ के साथ साथ सोशल एक्टिविटी भी बनाया जा सकता है , फेस टाइम पर अपने फ्रेंड्स के साथ वर्क आउट कीजिये या अपनी फॅमिली के साथ ऑनलाइन डांस पार्टी करें , आधा घंटा भी डांस करें तो बढ़िया एक्सरसाइज हो जाएगी. हाउस पार्टी ऍप के बारे में जानकारी ले लें.
—कोविद १९ ने हमें जिन परेशानियों में डाल दिया है , उससे निपटने में इस तरह कुछ मन लगने पर अकेलापन कम  लगेगा , दोस्तों को देखने , उनके साथ  जी भर कर हसने हसाने से दिल  हल्का होगा.यह तो हुई  खाली समय में मनोरंजन की बातें , अब बात करते हैं इस समय अपने गुणों , शौकों का सदुपयोग करने की , उन्हें रिवाइव करने की , अब महिलाओं को घर में रहकर ही कुछ पैसा बचाने या कमाने के हुनर सीखने होंगें क्योकि कोरोना की वजह से आय अवश्य कम होगी चाहे खर्च कम हो जाएँ , तो आइये , नजर डालते हैं कुछ ऐसे कामों पर जिन्हे करते हुए आप एन्जॉय भी कर सकती  हैं और आर्थिक रूप से फ़ायदा भी उठा सकती हैं —

—-घरेलू पिसे मसालों का मार्किट बहुत बड़ा  है , आप घर पर इन्हे तैयार करके थोक मार्किट या रिटेल में सप्लाई दे सकते हैं । तरह तरह के अचार, घी , बड़ी और पापड़ तैयार करके भी बेच सकते हैं , इनकी खूब मांग होती है , आसपास के लोग तो ऐसे ही आपसे खरीद लेंगें.जैम , जेली , सौस भी बना कर बेच  सकती हैं. अचार और घी ऐसी चीज हैं जिन्हे हर मौसम में खरीदा जाता है.
—-घर का बना खाना हमेशा ही पसंद किया जाता है. अगर आप अच्छा खाना बनाना जानती हैं तो आपके पास टिफ़िन सर्विस शुरू करने का एक अच्छा  मौका है. आप अपने आसपास ऑफिस , स्टूडेंट्स और कर्मचारियों के लिए टिफ़िन सर्विस  शुरू कर सकती हैं. बड़े और मध्यम दर्जे के शहरों  में टिफ़िन सर्विसेज की बहुत मांग है.

—-ब्यूटी पार्लर महिलाओं का सबसे फेवरिट बिजनेस माना जाता है , आपको इसे शुरू करने के लिए किसी बड़ी  जगह की भी जरुरत नहीं है. आप ऑन  कॉल ब्यूटी ट्रीटमेंट पैकेज का भी काम कर सकती  हैं , कई महिलाएं आपको घर बुलाकर सर्विसेज ले सकती  हैं , इससे आपकी अच्छी  कमाई हो  सकती है.
—अगर आप पढ़ी  लिखी  हैं  और  जॉब करने की स्थिति में नहीं हैं तो घर में ही कोचिंग क्लास चला सकती हैं।  आप किसी एक सब्जेक्ट का बैच भी ले सकती हैं.
—अपने शौक  से पैसा कमा कर आपको संतोष  मिलेगा  क्यूंकि इस काम को करना और  सिखाना  आप सचमुच एन्जॉय करेंगीं. अगर आपको पेंटिंग , म्यूजिक , डांस , योग या कुकिंग आती है तो आप  हॉबी क्लासेस चलाकर अच्छा पैसा कमा सकती हैं.

-आपके अनुभव और आपके कॉन्टेक्ट्स आपको कंसल्टेंसी के फील्ड में आगे ले जा सकते  हैं. आज का सर्विस सेक्टर पहले से बहुत बदल जायेगा , अब हर सेक्टर की जरूरतें और  काम करने के ढंग बदलेंगे. यदि आप सही पद पर सही व्यक्ति का चुनाव करने में सक्षम हैं तो आप इस करियर के बारे में सोच सकती हैं.आप हस्तशिल्प , आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी चीजें भी ऑन लाइन  बेच सकती  हैं. आप एक फेसबुक पेज के द्वारा अपने सामान की मार्केटिंग कर और किसी कूरियर सर्विसेज से गठजोड़ कर अपने होम डेकोर  आइटम्स , सजावट  के सामान का बिजनेस कर सकती  हैं.

—-बच्चों के साथ यदि आपको समय बिताना अच्छा लगता है , उनकी प्यारी बातें आपको खुश करती हैं तो क्रेच घर के कामों के साथ अन्य जरूरतों को  पूरा करने का एक अच्छा  आईडिया है , इससे आप कम  समय  में अच्छे पैसे कमा सकती हैं.एफिलिएट मार्केटिंग उसको कहते हैं जिसमे आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रोमोट करते हैं और बेचते हैं , एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको एक वेब साइट बनानी होगी जिसमे आप किसी प्रोडक्ट के बारे में  आर्टिकल लिखेंगीं  और उसे सोशल मीडिया यानी फेसबुक और ट्विटर में शेयर करेंगीं , यदि कोई व्यक्ति आपकी वेब साइट में आकर वो प्रोडक्ट खरीदता है तो कंपनी आपको कमीशन के तौर पर प्रॉफिट देगी.

—अगर आपको लिखना पसंद है तो आप अपना एक ब्लॉग स्टार्ट कर सकती हैं और पैसा कमा सकती हैं , आप अपने ब्लॉग में कुछ भी लिख सकती हैं जैसे हेल्थ  केयर , पेरेंटिंग , बेबी केयर , ट्रेवल , खाना पीना , इत्यादि.अगर आप में कोई टैलेंट है तो आप यू ट्यूब के माध्यम से लोगों तक पहुँच सकती हैं , वीडियो में चलने वाले एड से आपको पैसा मिलता है. पर इसके लिए आपको एडिटिंग और स्क्रिप्टिंग की जानकारी  होनी चाहिएबहुत सारी  महिलाओं को सिलाई का शौक  होता है , टेलरिंग क्लास लेकर या अपना एक टेलरिंग उद्योग शुरू करके आप अच्छे पैसे कमा सकती  हैं.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...