बॉलीवुड के साथसाथ हॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने वाले फिल्मी हीरो इरफान खान को दोहरा आघात लगा है. उन की 95 साला मां सईदा बेगम का 25 अप्रैल को जयपुर में निधन हो गया और वे मुंबई से जयपुर लौक डाउन के कारण जा न सके और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मां के अंतिम दर्शन किए. इस के बाद उन की खुद की तबीयत बिगड़ गई और वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं.
टोंक, राजस्थान के नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले 54 साला इरफान खान का 2 साल पहले साल 2018 से लंदन में न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक इलाज चल रहा था. इस दौरान वे बॉलीवुड से दूर रहे.
लंबे समय तक इस बीमारी से लड़ने के बाद वे स्वस्थ हो कर सितंबर 2019 में अपना इलाज करा कर भारत लौटे. लौटने के बाद उन्होंने फिल्म अंग्रेजी मीडियम की.
बता दें, इरफान खान ने खुद 2 साल पहले अपने फैंस को यह खबर दी थी. उन्होंने ट्वीट किया था-जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है, जो आप को आगे ले कर जाती है. मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझ में उम्मीद जगाई है.
ये भी पढ़ें-Coronavirus को हराने के बाद परिवार के साथ ऐसे वक्त बिता रही हैं कनिका
उन्होंने आगे लिखा, इस के इलाज के लिए मैं विदेश जा रहा हूं. मेरी बीमारी को ले कर न्यूरो की जो अफवाह फैलाई जा रही हैं, इस के लिए बता दूं कि न्यूरो हमेशा ब्रेन के लिए नहीं होता. जिन लोगों ने मेरे बयान का इंतजार किया, मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से और स्टोरी ले कर वापस आऊंगा.
‘द वारियर’, ‘मकबूल’, ‘हासिल’, ‘द नेमसेक’, ‘रोग’, ‘लाइफ ऑफ पाई’,’लंच बॉक्स’, ‘मदारी’ जैसी 30 से ज्यादा फिल्मों में इरफान खान ने उम्दा एक्टिंग की.
साल 2004 का फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार लेने वाले इरफान खान एक हॉलीवुड में भी जानापहचाना नाम हैं. ‘ए माइटी हार्ट’, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ और ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर के उन्होंने अपना नाम कमाया.
ये भी पढ़ें-#Lockdown:सलमान खान की इस हिरोइन ने बताया Immunity बढ़ाने का
साल 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित 60वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2012 में इरफान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया.
उम्मीद है कि स्वस्थ हो कर इरफान खान फिर से नई पारी खेलने के लिए बॉलीवुड में एंट्री मारेंगे और हमेशा की तरह उम्दा ऐक्टिंग कर फैंस के दिल में जगह बनाएंगे.