– दीवाली की तैयारी आप अकेले नहीं कर सकते, जैसे घर की साफसफाई, साजसज्जा, व्यंजन बनाना, उपहार खरीदना, मेहमानों का आना, आप का उन के घर जाना आदि. सो, कामों की एक सूची बनाएं और परिवार में सब को कुछकुछ काम सौंप दें. जो काम हो जाए उसे मार्क कर दें.
– बाथरूम की दीवार पर सीढ़ी बनवाएं. इस से घर का लुक भी नया आएगा और इस सीढ़ी पर आप अपने टौवल व कपड़े भी रख सकते हैं. ऐसा बाथरूम, एक आम बाथरूम से हट कर लगता है.
– जिन लोगों का ज्यादा रक्तचाप हो जाता है उन्हें एक दिन में कम से कम 4 इलायची का सेवन करना चाहिए. अगर आप इसे खाने में डालना नहीं चाहते तो कोई बात नहीं, यों ही चबा कर खा जाएं.
– दीवाली पर घर के कोनों में लाइट लगाएं. अलमारियों पर कंसील लाइट लगाएं. डाइनिंग टेबल पर भी प्रौपर लाइट रखें ताकि एक अलग सा फील आए.
– पटाखे से जल गए हैं तो उस पर तुरंत ही ऐलोवेरा का जैल निकाल कर लगाएं. इसे सीधे ही जले पर लगाएं, इस से जलन कम हो जाएगी और छाले भी नहीं पड़ेंगे.
– मिक्सर में नमक डाल कर चला देने से मिक्सर के ब्लेड तेज हो जाते हैं.