बौलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन आज  5 फरवरी को अपना 44 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अभिषेक ने देर रात अपनी पूरी फैमिली के साथ बर्थडे मनाया.  फैमिली पार्टी के लिए  उनकी पत्नी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने विशेष तैयारियां की.

ऐश्वर्या ने  बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं  जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी और बेटी आराध्या दोनों की तरफ से अभिषेक को बर्थडे विश किया. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बेबी और पापा, हमेशा आपको ढेर सारा प्यार….’

पत्नी ऐश्वर्या ने अभिषेक के लिए खास स्पोर्ट्स और बौलीवुड थीम वाला केक मंगवाया था. अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता नंदा इस पार्टी में नही दिखी.सेलिब्रेशन के समय अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ब्लैक कलर के ट्रैक सूट में नजर आए. वहीं जया बच्चन ने वाइट कलर का सलवार सूट पहना था. साथ ही ऐश्वर्या राय ने ब्लैक एंड मल्टी कलर वाली ड्रेस तो आराध्या बच्चन फ्लोरल प्रिंट वाली फ्रॉक में दिखीं.

ये भी पढ़ें- मेरा लेखन किसी को भी आहत करने के लिए नहीं है : रोहन शाह

अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए पिता अमिताभ बच्चन ने एक इमोशनल पोस्ट अपने ब्लौग पर लिखा है. उन्होंने लिखा हैं कि 5 तारीख, धीरे-धीरे सुबह हो रही थी, अभिषेक ने जन्म लिया था, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में. पूरा दिन घबराहट में निकला था. और इनके आने की खुशी भी थी. ये आए और पूरे घर में खुशहाली आई. मायने नहीं रखता चाहे कितने भी साल गुजर जाएं, बच्चा हमेशा बच्चा ही रहता है. आज अभिषेक 44 साल के हो गए हैं. लेकिन आज भी उनका वही मासूम चेहरा मैं देखता हूं.

आपको बता दे अभिषेक बच्चन का जन्मदिन 5 फरवरी को होता है. लेकिन हिंदू तिथि के हिसाब से अभिषेक का जन्म 1976 में बसंत पंचमी के दिन ही हुआ था. जिसकी वजह से कई सोशल मीडिया यूजर्स अभिषेक को जन्मदिन की बधाई देने लगे.

फिल्मों की बात करें तो अभिषेक बच्चन की 2 अपकमिंग फिल्में हैं. जिसमें एक क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ है. जिसे अन्नपूर्णा घोष डायरेक्ट करेंगी  इस फ़िल्म में अभिषेक बच्चन के अपोजिट चित्रांगदा नजर आएंगी.  इसके अलावा अभिषेक  ‘दि बिग बुल’ में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म को कुकी गुलाटी डायरेक्ट कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही फिल्म का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस समय  अभिषेक बच्चन फ़िल्म ‘लूडो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.  फिल्मों के अलावा वह वेब सीरीज ‘ब्रीथ सीजन 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म बागी-3 के रिलीज पोस्टर में टाइगर श्राफ का जबरदस्त एक्शन

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...