बौलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी फिल्मों से तो छाए ही रहते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहते ही हैं. हाल ही में उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपने बेटे यश जौहर से जुड़ी एक खास बात बताई है. करण जौहर ने ट्वीट कर फैंस को बताया कि उनके बेटे ने उन्हें करण जौहर की जगह करण जोकर बुलाया. करण जौहर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, लोग इसपर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
करण जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरा बेट ने अभी मुझे ‘करण जोकर’ कहकर बुलाया. मुझे लगता है कि वह मुझे इंस्टाग्राम पर भी फौलो करता है.” करण जौहर के इस ट्वीट पर अमिश त्रिपाठी ने लिखा, “मेरे बेटे को लगता है कि रिक रिओर्डन की किताबें मुझसे बेहतर हैं. यह बेटे हमें हमेशा धरती पर ही रखने के लिए बने हुए हैं.”
ये भी पढ़ें- अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग वरुण धवन लेंगे सात फेरे
आपको बता दें कि करण जौहर के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. जिनका नाम यश और रूही है. ये दोनों साल 2017 में सरोगेसी की मदद से हुए थे करण अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद भी करते हैं.
करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी और बच्चों की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. इन सभी तस्वीरों में करण रंग-बिरंगे आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं. कई बार करण अपने इन रंग-बिरंगे आउटफिट्स के कारण ट्रोल भी हो जाते हैं. शायद इसीलिए भी करण का बेटा उन्हें ‘जोकर’ कह कर बुलाता हो.
वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर ने हाल ही में अक्षय कुमार की ‘गुड न्यूज’ प्रोड्यूस की थी, इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. प्रोडक्शन के बैनर तले बनी गुड न्यूज लगभग 190 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. और खूब धमाल मचा रही है.
ये भी पढ़ें- BIRTHDAY SPECIAL: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ का फर्स्ट लुक
इस फिल्म के अलावा करण जौहर करण इस समय अपनी आने वाली मल्टी-स्टारर फिल्म ‘तख्त’ की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर, विकी कौशल, रणवीर सिंह, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म में अनिल कपूर शाहजहां, विकी कौशल औरंगजेब, रणवीर सिंह दारा शिकोह और करीना कपूर जहांआरा के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा दोस्ताना 2 और ब्रह्मास्त्र भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.