अक्सर शादी ब्याह में लोगों के ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं. जितना इंसान सोचता है उससे कुछ ज्यादा ही खर्च हो जाते हैं. कई बार ज्यादा खर्च हो जाने की वजह से उसे उधार लेना पड़ता है. एक तो वैसे ही शादी का खर्च ऊपर सें उधार होने पर अलग ही टेंशन हो जाती हैतो कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप फालतू के खर्चों से बच सकते हैं और आपके ऊपर ना ही उधार होगा और ना ही कोई टेंशन..

  1. कपड़ों और ज्वेलरी पर खर्च

सबसे पहले तो आप कपड़ों पर होने वाले खर्च से बच सकते हैं. यहां पर बात दुल्हन के कपड़ों की हो रही है. हर कोई चाहता है कि वो सुंदर दिखे अपनी शादी में ऐसे में वो डिजाइनर लहंगा बनवाती हैं और जिसका इस्तेमाल एक बार ही होता है सिर्फ शादी पर उसके बाद कभी नहीं…तो उसके पैसे वेस्ट ही लगते हैं ऐसे में आप दुल्हन के सुंदर से सुंदर जोड़े को रेंट पर यानी कि किराए पर ले सकती हैं इससे आपके पैसे भी बचेंगे और आपको सोचना भी नहीं पड़ेगा कि इस कपड़े का शादी के बाद करेंगे क्या ? साथ ही आप ज्वेलरी भी किराए पर ही लें सकती हैं क्योंकि लहंगे के साथ उसका सेट भी आपको साथ में ही मिल जाएगा इस तरह से आप कई हजार रुपये बचा सकती हैं जिनका इस्तेमाल दूसरे कामों में हो सकता है.साथ ही जब मार्केट में कुछ ऑफर चल रहा हो तभी शॉपिंग करें शादी की इससे भी काफी हद तक पैसे बचेंगे आपके.

ये भी पढ़ें- नागरिकता के हवनकुंड में विकास की आहुति

2. आपकी खुद की मेकअप किट हो

दुल्हन अक्सर तैयार होने के लिए पार्लर जाती है जहां पर पार्लर वाली अपना मेकअप किट इस्तेमाल करती है दुल्हन को तैयार करने में और फिर मनचाहा पैसा वसूलती है कि हमने ये किया वो किया करके तो यदि आपकी अपनी खुद की मेकअप किट होगी तो पार्लर वाली आपसे ज्यादा पैसा नहीं लेगी और आप रेडी भी हो जाएंगी वैसे तो कोशिश करें कि यदि आपकी कोई दोस्त जो अच्छा मेकअप करती हो तो और भी अच्छा होता है वो आपको तैयार कर देगी और यदि नहीं तो आपकी खुद की मेकअप किट इस्तेमाल करें इससे आप काफी हद तक पैसा बचा सकती हैं.

3. स्पेशल और कम आइटम ही रखें

कई बार लड़की वालें खाने में ज्यादा आइटम रखने के चक्कर में पैसे बर्बाद कर देते हैं और लोगों को पसंद भी नहीं आते तो कोशिश ये करनी चाहिए कि वही आइटम रखें जो लोग खा सकें और साथ ही उन्हें पसंद भी आए.ऐसे भी आप काफी हद तक पैसे की बचत कर सकते हैं.

4. बजट बनाने के बाद भी एक अलग बजट होना चाहिए

आपका शादी के लिए जितना बजट है उसी बजट में कुछ पैसे अलग से रखें औऱ उसके बाद खर्च करना शुरू करें इससे आपको फायदा ये होगा कि उतने ही बजट में आपका काम हो जाएगा साथ यदि पैसा ज्याद लगता है तो आपके बचाए हुए पैसे ही जाएंगे यानी कि आपको उधार नहीं लेना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- बच्चों पर गुस्सा हो सकता है खतरनाक

5. मैरिज हौल पहले से बुक करके रखें

यदि आप मैरिज हौल बुक कर रहें हैं शादी नजदीक आने का वेट मत करें बल्कि जब कुछ औफर चल रहा हो और शादी में अभी टाइम हो तभी बुक कर लें क्योंकि उस वक्त कम पैसे में आपका हौल बुक हो जाऐगा इससे आपकी और भी बचत होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...