क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की फिल्म 'सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स' में आप भी नजर आ सकते हैं. तेंदुलकर के फैन्स इस फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं. तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी.

फिल्म के टीजर '200 नॉट आउट' को दर्शकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलने के बाद फैन्स के लिए अब 22 से 6 नवंबर तक ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की जा रही है, जिसमें फैन्स सचिन के खेल और जिंदगी से जुड़ी बेहतरीन वीडियो भेज सकते हैं. चयन होने पर उस वीडियो को फिल्म में शामिल किया जा सकता है. ये वीडियो सचिन के जीवन के किसी भी लम्हे से संबंधित हो सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...