6000 हजार फीट ऊंचे पहाड़ों पर अमेरिकी अल्ट्रामैराथनर कार्ल मेल्टजर ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. जी हां, इतनी ऊंचाई पर वे लगातार 45 दिन दौड़े. वह रोज 15 घंटे में 77 किमी दौड़ते थे. इस दौरान वे सनक और जुनून में कई नदियां और पुल पार करते रहे. उन्होंने 5 लाख फीट क्लाइंबिंग भी की.

आखिर कैसे किया उन्होंने ये सब

कार्ल ने स्प्रिंगर माउंटेन पर पहुंच कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने यह रेस 45 दिन 22 घंटे 38 मिनट में पूरी की. उन्होंने अपने दोस्त और ट्रेनिंग पार्टनर स्कॉट जुरेक (46 दिन, 8 घंटे, 7 मिनट) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

इस दौरान कार्ल ने 345122 कैलोरी बर्न की. अमेरिका के 12 स्टेट क्रॉस किए. रेस में 20 पेयर शूज बदले. यानी, हर दो दिन में एक पेयर शू. 678 घंटे दौड़ लगाई.

अपालाचियन ट्राइल रेस में 11 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था. लेकिन कार्ल सबसे तेज रहे. वे तीसरी बार इस रेस में हिस्सा ले रहे थे. रेस फिनिश होने के बाद उन्होंने पिज्जा और बीयर के साथ जीत का जश्न मनाया.

वे रेस के दौरान अनहेल्दी डाइट लेते थे. उनके पास हमेशा कैंडी होती. दिनभर में पांच एनर्जी ड्रिंक लेते. बर्गर, पेस्ट्री, आइसक्रीम और जंक फूड खाते थे. वे ऐसी डाइट लेते, जिसमें शुगर और प्रोटीन का कांबिनेशन होता था. रोजाना रेस के बाद सोने से पहले बीयर पीते थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...