इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आने वाले दो महीनों में बांग्लादेश और भारत का दौरा करना है. लेकिन इस दौरे से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इन दोनों दौरों से बाहर हो सकते हैं.
इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एंडरसन को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है और उसके बाद उन्हें इस साल नवंबर में भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों में टेस्ट सीरीज के लिए भी संभावित टीम में रखा गया है.
34 वर्षीय एंडरसन ने कहा, 'एक खिलाड़ी के रूप में यह एक मुश्किल काम है क्योंकि जब आप फिट होते हैं तभी आप खेलना चाहते हैं. इस सयम मैं 34 वर्ष का हूं फ्यूचर में इसी फिटनेस स्तर को बरकरार रख पाना आसान काम नहीं है. अगर संभव होता है तभी आप सभी टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं. लेकिन बांग्लादेश दौरे के बाद लगातार पांच टेस्ट मैच खेलना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल है.'
दुनिया के नंबर दो गेंदबाज ने कहा, 'बहुत जल्द ही किसी फैसले पर पहुंचने की उम्मीद है और हो सकता है कि मैं इन दौरों से हट भी सकता हूं.'