कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला विवादित शो ‘बिग बौस 13’ में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा और ड्रामैटिक सीन चलता रहता है. जिससे इस शो के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता है. इस सीजन में तो कंटेस्टेंटस ने लड़ाई की सारी हदें पार कर दी हैं.
‘बिग बौस’ के सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कंटेस्टेंट्स ने झगड़े में एक-दूसरे पर चाय फेंकी हो, कपड़े फाड़े हो और सलमान खान के भी सामने गाली-गलौच की हो. आपको बता दें, सिद्धार्थ-रश्मि की लड़ाई में सलमान ने किसी का भी सपोर्ट नहीं किया. सलमान ने ने दोनों की बात सुनी, अपना पक्ष रखने का मौका दिया. फिर रश्मि को बात को तूल देने पर डांट लगाई.
ये भी पढ़ें- ‘चेहरे’ की शूटिंग के दौरान निर्माता आनंद पंडित और बिग बी के बीच का बौंड हुआ
Ganda bola hai !!! Bola hai bola hai !! Good opportunity given to clarify !!! Sirf ek hi insaan bolta hai ! SS show not BB !
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 22, 2019
सलमान खान के इस जजमेंट से शो के दो एक्स कंटेस्टेंट्स खुश नहीं हैं. जी हां, किश्वर मर्चेंट और गौहर खान दोनों ने ट्विट कर लिखा है. गौहर खान ने लिखा, गंदा बोला है. बोला है बोला है. सफाई देने का अच्छा अवसर दिया गया. सिर्फ एक ही इंसान बोलता है. इस ट्वीट को शो की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने रीट्वीट किया है.
Agar Asim Rashmi ka saga banke ghoom Raha hai after bitching her out then Siddharth bhi Paras and Mahira ka saga banke ghoom Raha hai after bitching them out !! #BigBoss13
— Kishwer M Rai (@KishwerM) December 22, 2019
किश्वर मर्चेंट ने लिखा, अगर बुराईयां करने के बाद असीम रश्मि का सगा बनकर घूम रहा है. तो सिद्धार्थ भी पारस माहिरा का बुराईयां करने के बाद उनका सगा बनकर घूम रहा है.तो उधर दूसरी तरफ शो के एक्स कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह और काम्या पंजाबी ने सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट किया है. सलमान खान के कहने के बाद रश्मि-सिद्धार्थ का झगड़ा अभी के लिए खत्म हो चुका है. अब इस हफ्ते देखना दिलचस्प होगा कि दोनों के बीच क्या क्या नए मोड़ आते हैं.