कलर्स का पौपुलर शो ‘ बिग बौस’ के इस सीजन में कंटेस्टेंटस के बीच लड़ाइयां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, जी हां, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच आए दिन लड़ाईयां होती रहती है.
लास्ट विक से रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई ने एक अलग मोड़ ले लिया है. इस हफ्ते वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान के सामने दोनों ने अपनी बात रखी.
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘पंगा’ में कंगना का लुक हुआ वायरल
Rashami Desai Exposed Channel and exposed shukla being a druggy reason got kicked out of the show and she also exposed colors creative team for making shukla hero
Retweet and spread #SackManishaSharma #RespectForRashamiDesai pic.twitter.com/blQ1Zx2YYc
— The Khabri (@TheKhbri) December 23, 2019
आपको बता दें, कल के एपिसोड में आपने देखा कि सिद्धार्थ घर में अरहान खान की हरकत को लेकर भड़के हुए नजर आए वहीं रश्मि देशाई ने उनके खिलाफ साजिश करती दिखी.
दरअसल पहले रश्मि ने अरहान और असीम रियाज से कहा कि सिद्धार्थ को भड़काने का सिर्फ एक ही तरीका है कि उसे ट्रिगर करो. वहीं रश्मि की बातों की सुनकर असीम उनकी हां में हां मिलाते नजर आए. इसके अलावा रश्मि विशाल आदित्य सिंह के भी कान भरती है और उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ाई करने के लिए भड़काती है.
Joke of #BiggBoss13#ArtiSingh To #MadhurimaTuli
Pagal Ho Gayi hai #SiddharthShukla Bacchi ke jaisa treat karta hai #ShehnaazGill ko ??
Lo proof choti bachhi kaa??#BB13 #BiggBoss13 pic.twitter.com/AcX68O6MUj— ?Ms Anu? (@tellynation) December 23, 2019
इस दौरान रश्मि और विशाल के बीच कहासुनी भी हो जाती है लेकिन अपनी बात सामने रखते हुए रश्मि कहती है कि इस बार मेन टू मेन फाइट होगी. अपकमिंग नौमिनेशन टास्क में शहनाज की टीम रश्मि को नौमिनेट करने की कोशिश करेंगी लेकिन वह अरहान और विशाल के दम पर खेल को जीतने की कोशिश में जुटी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- जेनिफर विंगेट ने क्रिसमस डे से पहले ही उठाया क्रिसमस पार्टी का मजा