कलर्स का पौपुलर शो ‘ बिग बौस’ के इस सीजन में कंटेस्टेंटस के बीच लड़ाइयां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, जी हां, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच आए दिन लड़ाईयां होती रहती है.

लास्ट विक से रश्मि देसाई  और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई ने एक अलग मोड़ ले लिया है. इस हफ्ते वीकेंड का वार के दौरान  सलमान खान के सामने दोनों ने अपनी बात रखी.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘पंगा’ में कंगना का लुक हुआ वायरल

आपको बता दें, कल के एपिसोड में आपने देखा कि सिद्धार्थ घर में अरहान खान की हरकत को लेकर भड़के हुए नजर आए वहीं रश्मि देशाई ने उनके खिलाफ साजिश करती दिखी.

दरअसल पहले रश्मि ने अरहान और असीम रियाज से कहा  कि सिद्धार्थ को भड़काने का सिर्फ एक ही तरीका है कि उसे ट्रिगर करो. वहीं रश्मि की बातों की सुनकर असीम उनकी हां में हां मिलाते नजर आए. इसके अलावा रश्मि विशाल आदित्य सिंह के भी कान भरती है और उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ाई करने के लिए भड़काती है.

इस दौरान रश्मि और विशाल के बीच कहासुनी भी हो जाती है लेकिन अपनी बात सामने रखते हुए रश्मि कहती है कि इस बार मेन टू मेन फाइट होगी. अपकमिंग नौमिनेशन टास्क में शहनाज की टीम रश्मि को नौमिनेट करने की कोशिश करेंगी लेकिन वह अरहान और विशाल के दम पर खेल को जीतने की कोशिश में जुटी नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- जेनिफर विंगेट ने क्रिसमस डे से पहले ही उठाया क्रिसमस पार्टी का मजा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...