उत्तर प्रदेश के कानपुर में 22 सितंबर से भारत-न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाला श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच भारत का 500वां टेस्ट होगा. इस टेस्ट के मद्देनजर क्रिकेट फैन्स के लिए अपनी ड्रीम टीम चुनने का एक खास मौका है.
दरअसल बीसीसीआई ने ड्रीम टीम नाम से एक कैंपेन लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप अपनी मनचाही टीम लिए वोट कर सकते हैं. इस कैंपेन से जुड़ने के लिए आपको भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशल फेसबुक पेज पर जाना होगा और अपनी ड्रीम टीम के लिए वोट करना होगा.
बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'मेरा हमेशा से मानना है कि खेल का दिल प्रशंसक होते हैं और 500वें टेस्ट के ऐतिहासिक लम्हे का जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि प्रशंसकों को अपनी 'ड्रीम टीम' के लिए वोटिंग का मौका मिले.
ठाकुर ने बताया, 'मुझे खुशी है कि एक लाख क्रिकेट प्रशंसक पहले ही ड्रीम टीम में शीर्ष क्रम चुनने के लिए वोटिंग कर चुके हैं.' साथ ही, उन्होंने इस बात की उम्मीद जताई कि आगामी दिनों में वोटर्स की संख्या में बड़ा इजाफा होगा.
फर्स्ट ओपनर के लिए सुनील गावस्कर, पंकज रॉय, नवजोत सिंह सिद्धू, वसीम जाफर और मुरली विजय के नाम दिए गए हैं. यहां टेस्ट मैचों में दस हजार रन बनाने वाले सुनील गावस्कर आगे चल रहे हैं.
सेकेंड ओपनर वीरेंद्र सहवाग, कृष्णामाचारी श्रीकांत, गौतम गंभीर, चेतन चौहान और विजय मर्चेंट के बीच मुकाबला है. इस स्थान के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले सहवाग लोगों की पसंद हैं. तीसरे नंबर के लिए मोहिंदर अमरनाथ, रूसी मोदी, अजित वाडेकर, राहुल द्रविड़ और विनोद कांबली के बीच टक्कर है. यहां 95 फीसदी लोगों ने द्रविड़ को चुना.
चौथे नंबर के लिए मुकाबला सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, गुंडप्पा विश्वनाथ, विजय मांजरेकर और दिलीप वेंगसरकर के बीच है. इस स्थान के लिए पहली पसंद तेंदुलकर हैं और उनके बाद कोहली को लोग इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं.
पांचवें नंबर की होड़ में वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, विजय हजारे, संजय मांजरेकर और पॉली उमरीगर हैं. यहां भारत के पूर्व कप्तान गांगुली से लक्ष्मण आगे निकल गए हैं.