विंटर सीजन में सर्द हवाओं से बचने और घर को नेचुरल तरीके से गर्म रखने के लिए ब्राइट कलर के पर्दे इस्तेमाल करें. इस सीजन में ऐसे पर्दे खूबसूरत लगते हैं. आज हम ऐसे फैब्रिक और कलर के बारे में बात करेंगे जो आपके घर को इस सीजन में भी खूबसूरत दिखाएगा. आइए बताते हैं.

  1. मेहरून रंग – मेहरून रंग के पर्दे वुडन फर्नीचर वाले कमरे में भी लगा सकते हैं. यह पर्दे सर्द हवा को रोक कर कमरे को गर्मी प्रदान करते है.

2. डीप ब्‍लू –  इस कलर के पर्दे को बच्चों के कमरे, लिविंग रूम, डाईनिंग या ड्राइंग रूम में लगा सकती हैं. इस रंग के पर्दे घर को स्टाइलिश लुक देते हैं.

ये भी पढ़ें- दीवाली 2019: त्यौहारों पर सही लाइटिंग से जगमगाएं घर

3. पीला रंग – पीले रंग के परदे लगाने से कमरा सुंदर लगता है. पीले रंग के पर्दे लगाने से कमरे में रौशनी भी आती है और कमरे को एक न्य लुक भी मिलता है.

4. लाल रंग – ब्राइट कलर इस मौसम के लिए बेस्ट है. इस रंग के पर्दे लगाने से घर सुंदर और परफेक्ट लगता है. आप वेलवेट फैब्रिक में भी इस रंग के पर्दे का चुनाव कर सकती हैं,  इससे बाहर की सर्द हवा अंदर नही आएगी.

ये भी पढ़ें- दीवाली 2019 : और्गेनिक प्रोडक्ट्स के साथ इस दीवाली को बनाएं टौक्सिन फ्री

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...