दीवाली के नजदीक आने के साथ ही यह टौक्सिन-फ्री जिंदगी जीने की अहमियत पर ध्यान केंद्रित करने का समय है, जो पर्यावरण के साथ साथ हमारे लिए फायदेमंद है. यह हर जगह साफ-सफाई करने और रसायनों को हटाने का समय है. पटाखे फोड़ने से बचते हुए सही तरह की और्गेनिक स्किनकेयर का इस्तेमाल करने तक यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक ऐसी जिंदगी चुनें जो स्वच्छ और सुरक्षित हो. पेश है तीन और्गेनिक स्किनकेयर ब्रांड्स जो रसायनों के इस्तेमाल को पूरी तरह से नकारते हुए अच्छी और स्वच्छ जिंदगी को चुनते हैं.

मेकअपः रूबी और्गेनिक्स

रूबी और्गेनिक्स एक और ब्रांड है, जो पूरी तरह से हमारी भारतीय स्कीन टोन और टेक्सचर के अनुरूप तैयार किया गया है. इनके उत्पाद पूरी तरह से जैविक(और्गेनिक) और मेड इन इंडिया हैं. उनके पास परबीन फ्री, केमिकल प्रिजर्वेटिव फ्री, औल वेजिटेरियन और नौन-एनिमल टेस्टेड मेकअप की विस्तृत रेंज है. इन प्राकृतिक उत्पादों को ऐसी चीजों से तैयार किया जाता है, जिन्हें बेहद सावधानी से प्राप्त किया जाता है और उन्हें कम संरक्षण की आवश्यकता होती है. इन सौ प्रतिशत शाकाहारी,जैविक,केमिकल प्रिजर्वेटिव लिपस्टिक्स के चलते इनकी लोकप्रियता दिनो-दिन बढ़ती जा रही है. निश्चित रूप से दीवाली के समय इसका उपयोग किया जाना लाभप्रद होगा.

ये भी पढ़ें- दीवाली 2019: घर में प्रदूषण कम करने के अपनाएं ये नेचुरल तरीके 

ब्यूटी - लव और्गेनिकनली

बेहतरीन व खुशनुमा त्वचा के लिए दीपशिखा देशमुख यह प्राकृतिक ब्रांड लेकर आयी हैं. उनका दावा है कि उनका हर प्रोडक्ट ‘लव और्गेनिक’’ के तहत बेहद सावधानी, गहन शोध और आयुर्वेदिक विशेषज्ञों, प्राकृतिक चिकित्सकों और डौक्टरों के परामर्श से तैयार किया गया है. यह प्रोडक्ट हर प्रकार की त्वचा के लिए उपलब्ध उत्पादों और इस विश्वास के साथ कि छोटे से छोटे कारक भी त्वचा पर असर डालते हैं, ब्रांड मिट्टी की सेहत से लेकर पैकेजिंग प्रक्रिया तक सब कुछ सही तरीके से हो इसका बहुत ध्यान रखा गा है.उनके उत्पादों में फेस पैक, बौडी वाश, बौडी लोशन, साबुन, मालिश का तेल और बहुत कुछ शामिल हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...