स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  में लगातार दर्शकों को टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इस सीरियल से दर्शक काफी एंटरटेन कर रहे हैं.  शो के ट्रैक में कार्तिक का बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा है. इसी सब के बीच कार्तिक और नायरा के जिंदगी में एक नई घटना घटने वाली है. जी हां इस घटना से सीरीयल की कहानी एक नई मोड़ लेने वाली है.

दरअसल कैरव कार्तिक से दूर भागने की कोशिश करेगा. भागने के सीलसीले में ही कैरव रोड पर पहुंच जाएगा. ऐसे में उसका एक्सिडेंट हो जाएगा. तो इधर कार्तिक और नायरा उसके पास पहुंचेंगे. और कैरव को आईसीयू में भर्ती कराया जाएगा. कैरव के एक्सिडेंट से कार्तिक और नायरा बेहद दुखी होंगे. कार्तिक और नायारा के लाइफ में काफी सारी परेशानियां आ रही है. इन सब परेशानियों से दोनों कैसे बाहर निकलते हैं. अब ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- फिल्म रिव्यू : ‘‘उजड़ा चमन”

वैसे कैरव को गलतफहमी हो गई है कि उसके मम्मी औप पापा हमेशा लड़ते रहते है, उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उसे लगता है कि कैरव यानी उसके पापा बहुत गंदे हैं, यहां तक की वह अपने पापा को आई हेट यू भी कह देगा और इसी के साथ तेजी से वहां भाग जाएगा. इसी बीच कैरव का एक्सिडेंट होगा.

View this post on Instagram

?? DO FOLLOW ME ON @kaira_shivin_143 ?❤??? ?❤?? KAIRAV ACCIDENT UPCOMING ?❤?? #starplus #kaira @khan_mohsinkhan #throwback #weddings #best brothers #sisterlove @shivangijoshi18 #yrkkhmemories #yrkkhupdates #loveyouyrkkh3000 #yrkkhupdates #loveuyrkkh3000 #yehrishtakyakehelatahai #momojaan #mohsinkhan✨ #shivangimohsinkhan #kartiknairagoenka #kartiknairagoenka #directorskutproduction @khan_mohsinkhan #subtlesleeves #bride #950episodesofkaira #shivangijoshi #kartik @khan_mohsinkhan #shivangijoshi #abdulwaheedkhan #khanmohsinkhan @khan_mohsinkhan @abdulwaheed5876 @subtlesleeves @zk_zebakhan @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 @yashoda.joshi.33 #ydaw #yehdiwaliapnowali #3000yrkkh DON'T REPOST OTHERWISE BLOCK N REPORT ❌✖❎✋✖✖❎✋❌

A post shared by SHIVIN_JABRA_FAN (@kaira_shivin_143) on

इस शो के अपकमिंग एपिसोड में देखना ये दिलचस्प होगा कि कैरव के एक्सिडेंट के बाद कार्तिक और नायरा के लाईफ में कैसे बदलाव आएंगे है और वो कैसे सामना करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’:  दया बेन के बिना अधूरी रही ये दीवाली

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...