स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए दिन जबरदस्त  ट्विस्ट आ रहे है. अभी इस शो की कहानी कैरव की कस्टडी केस के इर्द गिर्द घुम रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से इस शो की टीआरपी डाउन हो रही है.

खबरों के अनुसार ऐसे में अब मेकर्स ने इस सीरियल की कहानी को नया मोड़ देने वाले हैं. जी हां रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक को जल्द ही नायरा के अबार्शन की सच्चाई पता चलेगी और उसे अपनी गलती का एहसास होगा.  कार्तिक नायरा से माफी भी मांगेगा.

ये भी पढ़ें- मैं अपने लिए कई दरवाजे खोल लेना चाहता हूं: विनीत कुमार सिंह

इसके अलावा नायरा कार्तिक को बताएगी कि जिस दिन उसका जन्मदिन होता है,  उसी दिन कैरव का भी जन्मदिन होता है. यानी  कार्तिक और कैरव का जन्मदिन सेम डेट पर होता है. ये बात सुनकर कार्तिक बेहद खुश होगा और वह कैरव के जन्मदिन को खास बनाने की प्लान करेगा.

इसी बीच कैरव को ये महसूस होने लगेगा कि उसके पिता उसकी मां की इज्जत नहीं करते है और दोनो में हमेशा लड़ाई होती है. इस शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कैरव कहीं गायब हो जाएगा. नक्क्ष उसके गायब होने की वजह ‘कार्तिक’ को ठहराएगा. लेकिन कैरव जल्द  ही मिल जाएगा. उसके बिहेव में काफी बदलाव नजर आएगा. वह नायरा और कार्तिक से बात भी नहीं करना चाहेगा.

ये भी पढ़ें- इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादूकोण की जोड़ी जल्द ही आएगी नजर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...