बौलीवुड एक्ट्रेस बागी गर्ल, दिशा पाटनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अकसर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. अपने फैंस से कनेक्ट रहने के लिए वह अकसर इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दिशा अपनी फिटनेस के साथ साथ जिमनास्ट के मूव्स के लिए भी फेमस हैं. हाल ही में दिशा ने एक मस्त हौट फोटोशूट करवाया है और  इस वीडियो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. ये शूट calvin klein ब्रैंड के लिए किया गया है. सेक्सी ब्लैक ब्रा में दिशा बेहद बोल्ड और खूबसूरत लग रही थीं. इसमे उनका लुक बहुत ही खूबसूरत लग रहा था.

एक्टिंग कैरियर

बौलीवुड में फिल्म ‘एम एस धोनी  से सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी कुछ फिल्मों से ही सबके दिलों पर छा गईं. अपने एक्टिंग और टैलेंट  और बोल्ड फोटो शूट की वजह से पर उन्होंने लाखों फैंस का दिल जीता और कुछ बोल्ड फोटो की वजह से ट्रोल का शिकार भी हुई. बोल्ड फोटो की वजह से कई भद्दे कमेंट्स का सामना भी करना पड़ा. आपको बता दें,  एक्ट्रेस दिशा पटानी किसी फिल्मी बैकग्राउंड से  नही हैं. आज वो जिस मुकाम पर है उसके लिए उन्हें काफी संघर्ष भी करना पड़ा था.

View this post on Instagram

Coming soon @calvinklein ❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

एक  रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस दिशा पटानी ने कहा कि अगर लोग आपको पसंद नहीं करते तो इसमें आप कुछ नहीं कर सकते हैं. दिशा पटानी ने इंटरव्यू में कहा, ‘लोग हमेशा मेरे साथ दयालू रहे हैं और उन्होंने मुझे अपनाया है. अगर आपको जनता पसंद नहीं करती है तो इसका स्टार किड होने से कोई लेना-देना नहीं होता.अगर आप प्रतिभाशाली और मेहनती हैं तो लोग आपको जरूर अपनाएंगे.

दिशा पटानी ने आगे कहा, ‘ये बिल्कुल भी मैटर नहीं करता कि आप कहां से हैं. शाहरुख खान  उस समय कुछ नहीं थे जब वह फिल्म इंडस्ट्री में आए थे और आज देखिए उन्हें.’

View this post on Instagram

?

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

वर्क फ्रंट

दिशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार दिशा पटानी फिल्म ‘भारत’ में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे. इसके बाद अब दिशा फिल्म ‘मलंग’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं. खबरों की माने तो दिशा जल्द ही एक अनाम मूवी में कार्तिक आर्यन संग नज़र आएंगी. और ‘किक 2’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगी.

बोल्ड लुक

दिशा पाटनी अपने लुक्स और तस्वीरों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. इसके पहले दिशा ने बाथटब में लाइट मेक अप के साथ  कुछ फोटोज क्लिक कराई थी जिसमें उनके लुक्स को देखकर सभी  सभी दंग रह गए थे. दिशा ने एक इनरवेयर प्रोडेक्ट बेचने वाली कंपनी का प्रोडेक्ट इंडोर्स करते हुए फोटो पोस्ट की है. इस तस्वीर में बेहद बोल्ड लग रही हैं.

उनके रेड कलर की बिकनी में फोटो को देखने के बाद कुछ फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

ट्रोल की शिकार

दिशा की पोस्ट के कमेंट बौक्स में एक यूजर ने लिखा- ऐसी होती हैं भारतीय नारी? जिनको साड़ी पहननी होती है. ये अपना शरीर प्रदर्शन कर रही हैं. क्या यही संस्कार हैं? आप बॉलीवुड स्टार हैं इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी करेंगी. थोड़ी तो शर्म कर लो. वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- इतनी बेशर्मी क्यों? एक अन्य फौलोवर ने लिखा- शर्म कर लो भइया. दिशा की शेयर की गई इस फोटो को अबतक 16 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि कमेंट्स की संख्या 21 हजार से ज्यादा है. दिशा की पोस्ट पर पौजिटिव कमेंट्स से ज्यादा निगेटिव कमेंट्स ही किये गए हैं.

ऐसी अफवाह है कि दिशा अभिनेता टाइगर श्रौफ को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...