मोहित सूरी की फिल्म ‘‘एक विलेन’’ के पांच साल बाद अब मिलाप झवेरी निर्देशित फिल्म ‘‘मरजावां’’में रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ आमने सामने हैं. फिल्म‘‘मरजावां’’ का ट्रेलर गुरुवार, 26 सितंबर को मुंबई के ‘‘पीवीआर ईएक्स’’ मल्टीप्लैक्स में लौंच किया गया. ट्रेलर पूर्ण रूपेण एक्शन ड्रामा और भारी भरकम संवादों वाली फिल्म होने का अहसास दिलाता है.

तीन मिनट 15 सेकंड का ट्रेलर एक्शन दृश्यों और कुछ उत्तेजक संवादों से पूर्ण है. फिल्म में अपने प्यार जोया (तारा सुतारिया) के लिए लड़ने के लिए रघु को हिंसक अवतार लेना पड़ता है. और उसकी लड़ाई अपने पूर्व बौस विष्णु से है. ‘‘मारजावां’ में  सिद्धार्थ मल्होत्रा, रघु के किरदार में सख्त और देहाती लुक में नजर आएंगे. जबकि विष्णु के किरदार में रितेश देशमुख बौने कद के खलनायक का किरदार में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- नृत्य निर्देशक बास्को मार्टिस की बतौर निर्देशक पहली फिल्म में होंगे आदित्य सील

फिल्म की कहानी की ओर संकेत करते हुए रितेश देशमुख कहते  है, ‘‘एक तीन फीट के कद के बौने विष्णु का एक मुस्लिम महिला जोया (तारा सुतारिया) के प्यार में पड़ने और अपने गिरोह से बाहर निकलने के बाद रघु अपने बौस से दूर चला जाता है. पर विष्णु, रघु को बख्शने के मूड़ में नही है.’’

‘मरजावां’ के साथ पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी नजर आएगी. ट्रेलर में इनके बीच की केमिस्ट्री लाजवाब है. ट्रेलर में रकुल प्रीत तो क्षणभंगुर हैं. ट्रेलर के अंत में जोया को रघु की बंदूक से गोली मारते हुए देख सकते हैं. ट्रेलर में रावण के पौराणिक संदर्भ हैं. जिससे यह बात उभरती है कि फिल्म की कहानी रघु की अच्छाई  और विष्णु की बुराई के बीच लड़ाई है.

फिल्म ‘मरजावां’ में बौने कद के खतरनाक विेलेन का चुनौती पूर्ण किरदार निभाने वाले अभिनेता  रितेश देखमुख ने इस अवसर पर कहा कि वह हर तरह की भूमिकाओं के साथ प्रयोग करने के लिए तैयार हैं. रितेश देशमुख ने कहा- “फिल्म के लेखक व निर्देशक मिलाप झवेरी के संग मेरा लंबा संबंध है. उनके लेखन के ही चलते मेरे करियर में बदलाव होते रहे हैं. ‘मस्ती’, ‘एक विलेन’ और अब ‘मारजावां’. बहुत कम लोगों को ऐसा मौका मिलता है. इसलिए मैं मिलाप को धन्यवाद देना चाहता हूं.”

जब उनसे एक पत्रकार ने सवाल किया कि,‘क्या वह कमल हासन के ‘अप्पू राजा’से प्रेरित थे. क्या ‘अप्पू राजा’’ से कोई संदर्भ लेकर किरदार को निभाया है? तो रितेश ने कहा- ‘‘कमल हासन साहब का प्रदर्शन, महानता किसी भी तकनीक से परे है. जब हम ‘मरजांवां’ कर रहे थे, तो निश्चित रूप से, मैं अन्य अभिनेताओं को देख कर आश्चर्य चकित था कि उन्होंने यह कैसे किया? ’लेकिन सौभाग्य से, तकनीकी हमारी खामियां (दोश) दूर करने में मदद करती है. मैंने सिर्फ पांच बार एक शौट किया. यह मुश्किल नहीं था.”

‘‘मस्ती’’ फेम अभिनेता से एक पत्रकार ने पूछा था कि जब हिंदी फिल्मों में बौने कलाकार मौजूद हैं, तो वह ऐसे चुनौतीपूर्ण किरदार करने को कैसे तैयार हुए? इस पर रितेश देशमुख ने कहा, “मैं आपके दृष्टिकोण का सम्मान करता हूं. एक अभिनेता के रूप में जब किसी ने मुझसे इस भूमिका के साथ संपर्क किया है, तो मेरा काम केवल यह देखना है कि क्या मैं इसे परदे पर साकार कर पाऊंगा या नहीं. और यदि निर्देशकों और निर्माताओं को यह विश्वास है कि मैं उसे निभा सकता हूं, तो एक अभिनेता के रूप में, मैं कुछ भी खेलने के लिए तैयार हूं, यह एक खड़ी चुनौती वाला व्यक्ति, बूढ़ा व्यक्ति,युवा व्यक्ति या एक महिला भी है. मैंने सब कुछ निभाया है. एक अभिनेता के रूप में, मैं कुछ भी करने के लिए खुला हूं.”

ये भी पढ़ें- बुलबुल कैन सिंगः चैंकाने वाली त्रासदी का बेहतरीन चित्रण

निर्देशक मिलाप झवेरी ने इस पर आगे कहा- ‘‘मेरी राय में आपका सवाल वाजिब है. अगर श्री अनुपम खेर, जो इतने महान अभिनेता हैं, ने ‘सारांश’’ में खुद की उम्र से  बड़े किरदार को नहीं निभाया होता,  तो शायद आज हम अनुपम खेर से परिचित न होते. इसी तरह बहुत सारे महान अभिनेता विभिन्न भूमिकाएं निभाते हैं. ड्रीम गर्ल में आयुष्मान ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया, जिसे वह सभी लड़की समझते हैं. मुझे लगता है कि आखिरकार सभी को अभिनय करने और प्रदर्शन करने का अवसर मिलना चाहिए, यह भी उतना ही उचित है कि अभिनेताओं को प्रयोग करने का मौका मिले.’’

34 वर्षीय अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस अवसर पर कहा- “जब मैंने निर्देशक मिलाप जवेरी से पटकथा सुना, तो उनके संवाद पहली चीज थे, जिसने मुझे उत्साहित किया. मुझे लगा कि मुझे यह फिल्म करना चाहिए. मुझे बड़े एक्शन हीरो को डायलौग बोलते हुए देख हीरो बनने की प्रेरणा मिली. मेरे करियर में यह पहली बार है जब मैं एक नायक की भूमिका निभा रहा हूं और जिस तरह प्रस्तुत किया जा रहा हूं, सभी मिलाप और पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं.”

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मिलाप का मानना है कि सिनेमा हम सब देखते हुए बड़े हुए हैं.एक नायक एक नायक की तरह प्रवेश करेगा, एक्शन और संवाद-बाजी करेगा. मैं इस सिनेमा की तरफ बढ़ा. कई सालों में पहली बार मुझे इस तरह से नायक की भूमिका निभाने का मौका मिला.’’

ट्रेलर लौन्च में, सिद्धार्थ मल्होत्रा से यह भी पूछा गया कि क्या यह अफवाहें सच हैं कि वह अपने करियर का विश्लेशण करने के लिए एक ब्रेक लेने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बौक्स औफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं?  इस पर अभिनेता ने कहा,“यह बिल्कुल सच नहीं है. मैंने बिना कुछ भी विश्लेशण किए इस फिल्म में कूद गया. हर अभिनेता फिल्म साइन करने से पहले सोचता है.’’

ट्रेलर लौन्च के अवसर पर रितेश देशमुख ने कहा- ‘‘सबसे कठिन हिस्सा सिद्धार्थ के साथ बातचीत करने का रहा, क्योंकि मेरी दृष्टि उसकी कमर से नीचे थी.‘‘

लेखक व निर्देशक मिलाप झवेरी की फिल्म‘‘मरजावां’’ का निर्माण मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी के साथ भूशण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, और कृष्ण कुमार द्वारा किया गया है. यह 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’: 2 साल बाद वापस लौटेंगी दयाबेन, इस दिन होगी धमाकेदार एंट्री

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...