मोहित सूरी की फिल्म ‘‘एक विलेन’’ के पांच साल बाद अब मिलाप झवेरी निर्देशित फिल्म ‘‘मरजावां’’में रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ आमने सामने हैं. फिल्म‘‘मरजावां’’ का ट्रेलर गुरुवार, 26 सितंबर को मुंबई के ‘‘पीवीआर ईएक्स’’ मल्टीप्लैक्स में लौंच किया गया. ट्रेलर पूर्ण रूपेण एक्शन ड्रामा और भारी भरकम संवादों वाली फिल्म होने का अहसास दिलाता है.

तीन मिनट 15 सेकंड का ट्रेलर एक्शन दृश्यों और कुछ उत्तेजक संवादों से पूर्ण है. फिल्म में अपने प्यार जोया (तारा सुतारिया) के लिए लड़ने के लिए रघु को हिंसक अवतार लेना पड़ता है. और उसकी लड़ाई अपने पूर्व बौस विष्णु से है. ‘‘मारजावां’ में  सिद्धार्थ मल्होत्रा, रघु के किरदार में सख्त और देहाती लुक में नजर आएंगे. जबकि विष्णु के किरदार में रितेश देशमुख बौने कद के खलनायक का किरदार में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- नृत्य निर्देशक बास्को मार्टिस की बतौर निर्देशक पहली फिल्म में होंगे आदित्य सील

फिल्म की कहानी की ओर संकेत करते हुए रितेश देशमुख कहते  है, ‘‘एक तीन फीट के कद के बौने विष्णु का एक मुस्लिम महिला जोया (तारा सुतारिया) के प्यार में पड़ने और अपने गिरोह से बाहर निकलने के बाद रघु अपने बौस से दूर चला जाता है. पर विष्णु, रघु को बख्शने के मूड़ में नही है.’’

‘मरजावां’ के साथ पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी नजर आएगी. ट्रेलर में इनके बीच की केमिस्ट्री लाजवाब है. ट्रेलर में रकुल प्रीत तो क्षणभंगुर हैं. ट्रेलर के अंत में जोया को रघु की बंदूक से गोली मारते हुए देख सकते हैं. ट्रेलर में रावण के पौराणिक संदर्भ हैं. जिससे यह बात उभरती है कि फिल्म की कहानी रघु की अच्छाई  और विष्णु की बुराई के बीच लड़ाई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...