माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और एमआईटी मीडिया लैब ने साथ मिल कर डुओ स्किन तैयार किया है जिससे किसी के शरीर पर एक टैटू जैसे आकार के बन जाने पर वो अपने साथ रखे किसी भी डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है. बस ये टैटू अपने शरीर पर बना लीजिये और उसके बाद पास के डिवाइस पर अपनी उंगलियों को फेरना बिलकुल आसान है.
ये टैटू जिस मटेरियल का बना होता है, वो इतना पतला होता है कि अगर आपके हाथ पर उसे कोई लगा दे तो शायद पता भी नहीं चलेगा. फिलहाल, शुरुआती दौर में इसे स्मार्टफोन और लैपटॉप से कनेक्ट कर सफल परीक्षण किया जा चुका है. लेकिन आम लोगों तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा क्योंकि कंपनियों को ऐसी कनेक्टिविटी के लिए अपना डिवाइस भी तैयार रखना होगा.
माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और एमआईटी मीडिया लैब के इस प्रोजेक्ट ने ये दिखा दिया है कि इन टैटू से तीन तरह के कंट्रोल अब बनाये जा सकते हैं. पहले तरह का कंट्रोल ऐसा हो जो किसी भी डिवाइस के लिए इनपुट कंट्रोल कर सकता है, जैसे बज रहे म्यूजिक की आवाज बढ़ाना या कम करना.
दूसरी तरह के टैटू आपके शरीर पर लगने के बाद अपना रंग बदल सकते हैं. अगर आप खुश हैं तो ये रंग बदल सकता है या फिर अगर आपने एक फूल का टैटू लगाया है तो वो रंग भी बदल सकता है.
नियर फील्ड टेक्नोलॉजी या एनएफसी जैसे टैग को भी इन टैटू की तरह लगाया जा सकता है. इसके कोई भी डिवाइस आपके इस टैटू में छुपी जानकारी को पढ़ भी सकता है. बस अपने स्मार्टफोन के कैमरे को उसके ऊपर रखिये और आपका काम हो जाएगा.
ये सभी टैटू को कुछ ऐसा बनाने की कोशिश हो रही है जिससे कि बहुत आसानी से कोई भी इसे घर में बना सके. एमआईटी मीडिया लैब का कहना है कि ये फैशन के रूप में भी इस्तेमाल हो सकता है. जब आप किसी शाम दोस्तों के साथ बाहर जा रहे हैं तो ऐसा भी हो सकता है कि इस टैटू को आप बाजार में लगवा लें और बस इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर लीजिये.