बौलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की हैं. ये फोटो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर छा गई. दरअसल सारा ने इंस्टाग्राम एकाउंट से अपनी मां के साथ वाली एक पुरानी तस्वीर शेयर की.
इस तस्वीर में सारा और उनकी मां व एक्ट्रेस अमृता सिंह प्यार भरे पोज में दोनों साथ नजर आ रही हैं. सारा ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ”पुरानी तस्वीर, जब मुझे फेंका नहीं जा सकता था.” सारा के इस फोटो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं तो कई यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.सारा ने अपनी इस फोटो का खुद मजाक बनाया.
ये भी पढ़ें- अब ‘नेटफ्लिक्स’ के लिए ‘द व्हाइट टाइगर’ का सह निर्माण व उसमें अभिनय करेंगी प्रियंका
वैसे तो सारा हमेशा चर्चे में बनी रहती हैं. कभी अपनी आने वाली फिल्मों तो कभी कार्तिक आर्यन से अपनी रिलेशनशिप को भी लेकर और अब इस फोटो के लेकर सारा काफी चर्चे में हैं. लेकिन सारा के इस तस्वीर पर कार्तिक ने भी प्यारा सा कमेंट किया और उनकी चुटकी ली. सबसे पहला कमेंट कार्तिक आर्यन का ही आया. कार्तिक ने कमेंट में लिखा, ये लड़की ‘सारा अली खान’ जैसी लग रही है.
ये भी पढ़ें- ‘स्ट्रेच मार्क्स’ पर ट्रोल हुईं जरीन खान तो अनुष्का शर्मा से यूजर्स को मिला करारा जवाब