हाल ही में बौलीवुड अदाकारा जरीन खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थीं. इस फोटो में उन्होंने व्हाइट कलर का क्रौप टौप और ब्लैक कलर की जींस पहनी थी. वो बहुत खूबसूरत लग रही थी. लेकिन इस फोटो में उनके स्ट्रेच मार्क्स दिख रहे थे. इस वजह से यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल करने लगे.
हालांकि कुछ यूजर्स ने उनकी तारीफ भी की पर कुछ यूजर्स ने जरीन के स्ट्रेच मार्क्स को लेकर उनका मजाक बनाया. इसी बीच अनुष्का शर्मा उनके सपोर्ट में आईं और ट्रोल करने वाले यूजर्स को करारा जवाब दिया. अनुष्का ने लिखा- जरीन तुम बहुत खूबसूरत और स्ट्रांग हो. जैसी हो वैसे परफेक्ट हो.
इसके बाद जरीन ने अनुष्का शर्मा का शुक्रिया आदा किया. उन्होंने लिखा इस प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अब जरीन खान ने अनुष्का के इस सपोर्ट को लेकर कहा है कि ये उनका अच्छा जेस्चर है. हम दोनों तो दोस्त भी नहीं हैं. बस सोशल गैदरिंग्स में ही मिले हैं.
ये भी पढ़ें- अब ‘नेटफ्लिक्स’ के लिए ‘द व्हाइट टाइगर’ का सह निर्माण व उसमें अभिनय करेंगी प्रियंका
जरीन ने ये भी कहा, कैसे एक मजबूत महिला दूसरों को पहचानती है और कैसे वह एक लंबा सफर तय करती है और फिर भी फोटोशौपिंग की आवश्यकता होती है. लेकिन वो इसे सोशल मीडिया पर रियल रखना पसंद करती है.
जरीन खान ने यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया, जरीन ने लिखा कि जो लोग ये जानना चाहते हैं कि मेरे पेट को क्या हुआ? मैं उन्हें बता दूं कि ये एक ऐसे इंसान का नेचुरल पेट है जिसने 50 किलो से ज्यादा वजन घटा लिया हो. ये ना तो फोटोशौप किया गया है और ना ही इसकी सर्जरी की गई है.
ये भी पढ़ें- वायरल हो रही रणबीर और आलिया की वेडिंग फोटोज, जानें क्या है सच