हाल ही में आई NBC न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार नोकिया 105 ISIS लड़ाकों का सबसे पसंदीदा डिवाइस बन गया है. भारत में ये फोन 830 रुपए से 1200 रुपए की रेंज में मिल रहा है. इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में कहीं भी 30 डॉलर से ज्यादा नहीं है. ये फोन आखिर क्यों ISIS आतंकियों का पसंदीदा फोन बन गया है….

 – बॉम्ब ट्रिगर के लिए

बॉम्ब ट्रिगर के लिए दो फोन का इस्तेमाल होता है एक कॉल करने के लिए और दूसरा सिग्नल भेजने के लिए. इसके लिए सबसे बेस्ट डिवाइस नोकिया 105 है.

– बैटरी लाइफ

ये बहुत सस्ता होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ देता है. ये फोन दो दिन तक बिना चार्ज के रह सकता है.

– बेहद सस्ता और आसानी से उपलब्ध

नोकिया 105 काफी सस्ता है और आसानी से उपलब्ध है. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 30 डॉलर से ज्यादा कहीं नहीं है.

– वाइब्रेशन है बहुत स्ट्रॉन्ग

नोकिया 105 का वाइब्रेशन फीचर काफी स्ट्रॉन्ग है इस वजह से भी ये बॉम्ब का ट्रिगर बनाने के लिए उपयुक्त फोन है.

– किसी ऐप का नहीं होता इस्तेमाल

इस फोन में कैमरा और बाकी किसी ऐप का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता इसलिए इस ट्रैक करना बाकी स्मार्टफोन्स के मुकाबले थोड़ा मुश्किल है. इसी के कारण, ये हैंग भी नहीं होता.

– कहां से मिलते हैं फोन

ISIS को ये फोन अधिकतर छोटे बिजनेस मैन से मिलते हैं. ये पूरी तरह से लीगली खरीदे जाते हैं.

– कंपनी क्यों नहीं लेती कोई एक्शन

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी इसको लेकर कोई एक्शन नहीं ले सकती है. क्योंकि ये लीगल तौर पर छोटे बिजनेस ओनर को बेचे जाते हैं.  NBC News की रिपोर्ट के अनुसार ईराक में कंपनी 10 मोबाइल फोन से ज्यादा किसी एक वेंडर को नहीं दे रही है इसका यही कारण है.

– उपलब्धता बहुत ज्यादा

माइक्रोसॉफ्ट नोकिया के इस फोन की उपलब्धता काफी ज्यादा है. कन्ज्यूमर गुड्स मार्केट में इस फोन की काफी मांग है. इसलिए ये ISIS का पसंदीदा फोन बन गया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...