जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बौलीवुड सिंगर मीका सिंह ने पाकिस्तान में परफौर्मेंस दी थी जिस पर खूब विवाद हुआ. वास्तव में पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया. और आठ अगस्त को पाकिस्तान के अरबपति कारोबारी अदनान असद की बेटी की शादी में बौलीवुड सिंगर मीका सिंह ने परफौर्म किया. यह बात जग जाहिर होते ही विवाद होना स्वाभाविक ही था. इस बात का खुलासा होने पर ‘‘द फेडरेशन औफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज एशोसिएशन’’ने मीका सिंह प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि, ‘‘जो लोग मीका सिंह के साथ काम करेंगे, उन पर भी प्रतिबंध लगेगा.’’

मीका सिंह पर लगे इस प्रतिबंध का सीघा असर पड़ा सलमान खान के विदेशी टूर पर, जो कि 25 अगस्त को न्यूजीलैंड से शुरू होने वाला है. पर 28 अगस्त को अमरीका के हौस्टन शहर और 30 अगस्त को अमेरिका के सैन जोस में होने वाले शो में सलमान खान के साथ मीका सिंह भी परफार्म करने वाले थे.

मीका सिंह पर प्रतिबंध की खबर के बाद सलमान खान ने अपनी तरफ से कार्यवाई करते हुए अमरीका सहित अपने विदेश टूर में मीका सिंह को न ले जाने का फैसला कर लिया. इस म्यूजिक कंसर्ट के लिए पहले जो पोस्टर छपे थे, उनमें सलमान खान और मीका सिंह की तस्वीरें थीं. विवाद के बाद पोस्टर से मीका सिंह की फोटो गायब हो गई. और यह खबर आग की तरह फैल गयी कि सलमान खान अपने शो के लिए मीका सिंह को नहीं ले जाएंगे.

इसके बाद 21 अगस्त को मीका सिंह फेडरेशन के मुंबई में अंधेरी स्थित कार्यालय पहुंचे और मीडिया के भारी जमावड़े और फेडरेशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस कर देश से माफी मांगते हुए कहा-‘‘आगे से यह गलती नहीं होगी. मैंने गलती की है तो देश से माफी मांगता हूं.’’

मीका सिंह ने आगे कहा- ‘‘मेरा पाकिस्तान जाना और अनुच्छेद ३७० का हटना केवल संयोग था. अगर मैंने गलत किया है तो मैं फेडरेशन और पूरे देश से माफी मांगता हूं.‘’’

ये भी पढ़ें- मेरी बनाई राह पर कई कलाकार चल रहे हैं: गुलशन ग्रोवर

इस अवसर पर फेडरेशन औफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलाईज केप्रेसिडेंट बी.एन. तिवारी, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित, फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, फेडरेशन केट्रेजरार गंगेश्वर श्रीवास्तव (संजू), सिनियर वाईस प्रेसिडेंट फिरोज खान(राजाभाई), वाईस प्रेसिडेंट संगम उपाध्याय, ज्वाईंट सेक्रेटरी स्टेनली डिसोजा, ज्वाईंट सेक्रेटरी राजेन्द्र सिंह, ज्वाईंट ट्रेजरार नदीम खान, मुख्य सलाहकार शरद शेलार, राकेश मौर्या सहित अन्य यूनियनों के लोग भी मौजूद थे.

मीका सिंह के माफी मांगने के बाद फेडरेशन के प्रेसिंडेंट बी. एन तिवारी ने मीका सिंह से प्रतिबंध नहीं लगाने की घोषणा करते हुए कहा-‘‘मीका सिंह ने चुंकी खुद फेडरेशन के कार्यालय में आकर के अपनी गलती मीडिया के सामने स्वीकार किया और माफी मांगी. इसलिए उनके पक्ष को सुनने के बाद फेडरेशन के पदाधिकारियों की बैठक में यह तय हुआ कि उन पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा.’’ उधर ‘‘द फेडरेशन औफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज एशोसिएशन’’ से माफी मांगकर अपने उपर लगे प्रतिबंध को हटवाने के बाद से मीका सिंह की सारी कोशिश यह है कि अब सलमान खान से माफी मिल जाए, अभी तक जो खबर है उसके अनुसार सलमान खान माफ करने को तैयार नहीं है.

देखना है कि अगले एक दो दिन में हमेशा विवादों में रहने वाले गायक मीका सिंह को सलमान खान से माफी मिलती है या नहीं और क्या मीका सिंह, सलमान खान के साथ विदेश टूर पर जा पाएंगे.?

ये भी पढ़ें- रितिक रोशन क्यों ठुकरा रहे हैं फिल्म

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...