एप्पल आईफोन 7 को लॉन्च होने में अभी कम से कम 2 महीने का समय बाकी है. सूत्रों की मानें तो इस साल कंपनी हैंडसेट की डिजाइन में ज्यादा बदलाव न करते हुए आईफोन 6S प्लस का अपग्रेडेड वर्जन ही लॉन्च करेगी.

आईफोन 7 की फीचर्स और फोटो लीक्स को देखते हुए काफी हद तक ये बात सही भी लग रही है. लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आईफोन 7 का क्लोन चाइनीज मार्केट में बिकने लगा है.

लॉन्च से पहले कैसे बन गया क्लोन?

दरअसल, फोन की लगातार लीक हो रही इमेजेस और फीचर्स के बल पर आईफोन का क्लोन बनाने वाली Goophone जैसी कंपनियों ने इसका क्लोन बनाकर चीनी मार्केट में उतार दिया है. ये आईफोन 7 के कॉन्सेप्ट डिजाइन की तरह दिखता है. हैंडसेट के बैक साइड पर लिखा गया है 'Designed by TAIWAN made in CHINA'. इसका नाम GooApplei7 है.

ऐसे बनता है आईफोन क्लोन

GooApple चीन की मोबाइल क्लोन मैन्युफैक्चरर है जो एंड्ररॉइड के OS और आईफोन की डिजाइन को मर्ज करने लेटेस्ट आईफोन के क्लोन तैयार करती है. आपको बता दें कि आईफोन 5s से लेकर आईफोन 6S प्लस तक मार्केट में सभी हैंडसेट्स के क्लोन कम दाम में अवेवेबल हैं.

क्या है कीमत

ये हैंडसेट चीनी मार्केट में 149 डॉलर से 199 डॉलर (10 हजार से 14 हजार रुपए) कीमत में बेचा जा रहा है.

चाइना में क्यों है आईफोन क्लोन की डिमांड?

 चाइना आईफोन क्लोन का हब है. यहां अधिकतर एंड्रॉइड यूजर्स आईफोन तो खरीदना चाहते हैं लेकिन महंगा होने के कारण खरीद नहीं पाते. ऐसे में उन्हें क्लोन से ही काम चलाना पड़ता है और क्लोन मैन्युफैक्चरर्स को इसे बनाने और प्रॉफिट कमाने के लिए बढ़ावा मिलता है.

iPhone 7 फीचर्स…

डुअल रियर कैमरा

इस आईफोन 7 क्लोन में 2 रियर कैमरा है. हालांकि, कैमरा क्वालिटी के बारे में हमें जानकारी नहीं मिल पाई है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले आईफोन 7 के फीचर्स लीक हुए थे जिसमें इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा होने की बात कही गई थी. इसे देखते हुए क्लोन में दो रियर कैमरा दिए गय हैं. कैमरे की साइज और पोजिशनिंग में चेंज साफ देखा जा सकता है.

लोगो और कलर वेरिएंटGooApplei7 के बैक साइड पर एप्पल का लोगो बना है ये दिखने में ऑरिजनल आईफोन जैसा है. ये रोज गोल्ड कलर वेरिएं में अवेलेबल है. रोज गोल्ड कलर वेरिएं आईफोन का सबसे महंगा वेरिएंट है और यूजर्स में ये काफी पॉपुलर भी है. हालांकि, कि एक आईफोन फैन ऑरिजनल आईफोन और क्लोन के लोगो और कलर को काफी आसानी से पहचान सकता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम

ये हैंडसेट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. हालांकि इसका इंटरफेस iOS से मिलता जुलता है.

हेडफोन जैक

आईफोन 7 से हेडफोन जैक हटाने की बात सामने जाई थी जिसका यूजर्स ने काफी विरोध किया था. आईफोन 7 में 3.5mm हेडफोन जैक होगा. ऐसे में इस चीनी कंपनी ने इस बात को अपने क्लोन में साबित कर दिया है. GooApplei7 में हेडफोन जैक मौजूद है.

परफॉर्मेंस

आईफोन 7 के इस क्लोन में 4GB रैम के साथ Mediatek Helio P10 प्रोसेसर है. ये हैंडसेट 256GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है. इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 3100 mAh पावर की बैटरी है.

ये हैंडसेट दिखने में आईफोन 7 जैसा हो सकता है लेकिन दोनों के फीचर में कोई समानता नहीं होगी. हालांकि आईफोन 7 का ये पहला क्लोन है हैंडसेट की लॉन्चिंग के बाद न जाने कितने क्लोन मार्केट में तैरेंगे. हम आईफोन 7 का क्लोन खरीदने की सलाह नहीं देंगे क्योंकि ये फेक और इलीगल है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...