एप्पल आईफोन 7 को लॉन्च होने में अभी कम से कम 2 महीने का समय बाकी है. सूत्रों की मानें तो इस साल कंपनी हैंडसेट की डिजाइन में ज्यादा बदलाव न करते हुए आईफोन 6S प्लस का अपग्रेडेड वर्जन ही लॉन्च करेगी.

आईफोन 7 की फीचर्स और फोटो लीक्स को देखते हुए काफी हद तक ये बात सही भी लग रही है. लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आईफोन 7 का क्लोन चाइनीज मार्केट में बिकने लगा है.

लॉन्च से पहले कैसे बन गया क्लोन?

दरअसल, फोन की लगातार लीक हो रही इमेजेस और फीचर्स के बल पर आईफोन का क्लोन बनाने वाली Goophone जैसी कंपनियों ने इसका क्लोन बनाकर चीनी मार्केट में उतार दिया है. ये आईफोन 7 के कॉन्सेप्ट डिजाइन की तरह दिखता है. हैंडसेट के बैक साइड पर लिखा गया है 'Designed by TAIWAN made in CHINA'. इसका नाम GooApplei7 है.

ऐसे बनता है आईफोन क्लोन

GooApple चीन की मोबाइल क्लोन मैन्युफैक्चरर है जो एंड्ररॉइड के OS और आईफोन की डिजाइन को मर्ज करने लेटेस्ट आईफोन के क्लोन तैयार करती है. आपको बता दें कि आईफोन 5s से लेकर आईफोन 6S प्लस तक मार्केट में सभी हैंडसेट्स के क्लोन कम दाम में अवेवेबल हैं.

क्या है कीमत

ये हैंडसेट चीनी मार्केट में 149 डॉलर से 199 डॉलर (10 हजार से 14 हजार रुपए) कीमत में बेचा जा रहा है.

चाइना में क्यों है आईफोन क्लोन की डिमांड?

 चाइना आईफोन क्लोन का हब है. यहां अधिकतर एंड्रॉइड यूजर्स आईफोन तो खरीदना चाहते हैं लेकिन महंगा होने के कारण खरीद नहीं पाते. ऐसे में उन्हें क्लोन से ही काम चलाना पड़ता है और क्लोन मैन्युफैक्चरर्स को इसे बनाने और प्रॉफिट कमाने के लिए बढ़ावा मिलता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...