बौलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपडा ने जबसे अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी की है तब से देखा जा रहा है की वे दोनो अपनी पर्सनल लाइफ काफी एंजौय कर रहे हैं. प्रियंका और निक लगातार वैकेशंस का मजा उठा रहे हैं. दोनो अपनी वैकेशंस की फोटोज इंटरनेट पर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं जिसकी वजह से दोनो अक्सर चर्चा मे रहते है.

हाल ही में 18 जुलाई को प्रियंका चोपडा का जन्मदिन था और वे अपना बर्थ-डे सैलिब्रेट करने मियामी गई थीं. उसी दौरान देसी गर्ल की एक एसी फोटो वायरल हुई जिससे की वे चर्चा का विषय बन गई. प्रियंका उस फोटो में सिगरेट पीती दिखाई दे रही थी, शायद यही बात उनके फैंस को पसंद न आई और लिखा कि- ‘प्रियंका चोपडा को तो अस्थमा है, फिर वो सिगरेट कैसे पी रही हैं.’

ये भी पढ़ें- क्या ये एक्ट्रेस बनने वाली है मिस्टर बजाज की एक्स-वाइफ ?

प्रियंका चोपडा का बर्थ-डे सैलिब्रेट करने उनके साथ उनकी बहन परिणीति चोपड़ा भी शामिल थी जो इस समय अपनी अप्कमिंग फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ के प्रोमोशंस मे लगी हुई हैं. फिल्म के प्रोमोशन के चलते परिणीति चोपड़ा से उनकी बहन की फोटो के बारे मे पूछा गया तो उन्होने इस बारे मे बात करना ठीक नही समझा.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उन्होंने सिर्फ इतना कहा की, ‘मैं इस सवाल के जवाब में कहना चाहूंगी कि मेरा कोई हक नही बनता है कि मै इसका जवाब दूं, इसीलिए मैं चुप ही रहूंगी.’ और शायद परिणीति का इस विषय मे ना बोलना ही बेहतर है क्यूंकि इस सवाल का जवाब तो खुद प्रियंका चोपडा को ही देना चाहिए.

बता दें, परिणीति चोपड़ा की लास्ट फिल्म ‘केसरी’ को दर्शको ने काफी प्यार दिया था और अब वे फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ मे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखाई देंगी. फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ मे सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा के अलावा जावेद जाफरी और एल्ली अवराम जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- वायरल हो रही दिशा पटानी की ये तस्वीर

Edited by- Karan manchanda

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...