Download App

समर में ब्लैक का टशन आपको देगा हौट एंड सैक्सी लुक

समर में औल ब्लैक आउटफिट कैरी करने के बारे में सोच कर शायद आप को अजीब लगे लेकिन अगर हौलीवुड या बौलीवुड पार्टियों में सितारों के आउटफिट्स पर नजर डालें तो ब्लैक कलर हमेशा टौप पर है. अगर इसे आप स्टाइल और टशन के साथ कैरी करेंगी तो यह क्लासी लुक देता है. ब्लैक कलर के आउटफिट्स की भरमार न सिर्फ बौयज वार्डरोब में बल्कि कालेज गोइंगगर्ल्स का भी यह फेवरेट कलर है.

ब्लैक गाउन का टशन सभी पार्टियों में छाया रहता है. यह हर रंग के साथ फबता है. यदि इस कलर को स्टाइल के साथ पहना जाए तो काफी कम्फर्ट भी फील करता है.

ब्लैक एक ऐसा कलर है जिसे दिनरात, सर्दी हो या गरमी, कभी भी कैरी कर सकते हैं. जहां यलो, ग्रीन और औरेंज कलर्स गरमी में अच्छे लगते हैं, वहीं सदी में डार्क कलर्स. लेकिन ब्लैक का कोई मौसम नहीं है, यह हर सीजन के लिए परफैक्ट है. यदि आप को लगता है कि ब्लैक सिर्फ एक कलर है तो आप गलत हैं. यह रंग आप के स्टाइल के बारे में भी बताता है.

हर रंग के साथ सुपरहिट 

ब्लैक कलर को कलर्स औफ किंग कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ब्लैक कलर के आगे कोई दूसरा रंग नहीं टिकता. ब्लैक कलर किसी भी मौसम में पहना जा सकता है. इस रंग की खासीयत यह है कि इस का फैशन कभी आउट नहीं होता और इसे कभी किसी दूसरे कलर के साथ मैच किया जा सकता है. यदि आप को मिक्स ऐंड मैच वाले आउटफिट्स पसंद हैं तो ब्लैक आप के लिए परफैक्ट कलर है.

ऐक्सैसरीज मैचिंग आसान

आप को कंप्लीट स्टाइलिश बनाने में सिर्फ आउटफिट्स ही जरूरी नहीं हैं, न्यू ट्रैंड्स ऐक्सैसरीज से लुक में जान आ जाती है. कपड़ों से मैच करती ऐक्सैसरीज मिलना तो बहुत मुश्किल होता है, लेकिन ब्लैक ऐक्सैसरीज एवरग्रीन हैं, जिन्हें किसी भी आउटफिट्स के साथ कैरी किया जा सकता है. ब्लैक बैल्ट किसी भी ड्रैस या डैनिम के साथ पेयर्ड की जा सकती है. यदि ड्रैस की मैचिंग ज्वैलरी के सिलैक्शन में समस्या आ रही हो तो ब्लैक स्टोन नैकलेस या इयररिंग किसी भी कलर की ड्रैस के साथ चल सकती है. इसी तरह औक्सीडाइज्ड ज्वैलरी भी कैजुअल और फौर्मल वियर के साथ एक अच्छा औप्शन है.

ब्लैक सनग्लास स्वैग

सनग्लास में ब्लैक कलर का जादू हमेशा से ही टौप पर रहा है. काले चश्मे के स्वैग ने यंग जेनरेशन से ले कर बौलीवुड तक सभी को दीवाना बनाया है. कैटरीनासिद्धार्थ की फिल्म ‘बारबार देखो’ में ‘काला चश्मा’ गाने ने एक बार फिर सब के पसंदीदा सनग्लास की धुन छेड़ दी है. कैटरीना और सिद्धार्थ ने एथनिक कपड़ों के साथ काला चश्मा पहना है जो वाकई स्मार्टी लुक दे रहा है. वैसे, आजकल दुलहनों की ऐंट्री भी काला चश्मा पहन कर डांस करते हुए होने लगी है. उन का यह ‘मौडर्न यट एथनिक’ लुक बेहद स्टाइलिश लगता है.

कुछ भी पहन लो इस के साथ

अगर आप फैशन में बिलकुल अनाड़ी हैं तो ब्लैक आप के लिए सब से अच्छा औप्शन है. कोई भी कलर का टौप हो, ब्लैक डैनिम या ब्लैक शौर्ट पहन कर अपनी मैचिंग प्रौब्लम तुरंत सौल्व कर सकती हैं. ब्लैक कलर उन के लिए फ्रैंडली है जिन्हें मैचिंग करना सिरदर्द लगता है.

हर लुक को करें कंपलीट

आप कैजुअल लुक चाहती हैं या किसी पार्टी की जान बनना चाहती हैं तो इस के लिए ब्लैक आउटफिट से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता है. डेट, दोस्तों के साथ मस्ती, औफिशियल मीटिंग में आप बिंदास ब्लैक आउटफिट पहन सकती हैं. ब्लैक कलर की इतनी खूबियां हैं कि आप चाहें तो खुद भी ट्राई कर सकती हैं कि किस तरह ब्लैक कलर आप की पर्सनैलिटी को उभारता है. इन्हीं खूबियों के कारण ब्लैक कलर हर उम्र के लोगों के लिए बैस्ट है.

गर्ल्स की जान है ब्लैक

टीवी ऐक्ट्रैस हिबा नवाब का कहना है कि ब्लैक मेरा फेवरेट कलर है, क्योंकि इस के साथ क्या पहनें क्या न पहनें, जैसी माथापच्ची नहीं होती. बस, वार्डरोब से निकाला और ड्रैसअप हो गए. कालेजगोइंग गर्ल्स भी ब्लैक कलर पसंद कर रही हैं. स्किन टाइट ब्लैक टौप, ब्लैक कुरते विथ लैगिंस गर्ल्स को बहुत लुभा रहा है. ड्रैस के कलर के अनुसार ऐक्सैसरीज भी सलैक्ट करनी चाहिए. ऐसे में ब्लैक ड्रैस के साथ ब्लैक कलर की बैली, ब्लैक मैटल ज्वैलरी, इयररिंग और ब्लैक आईशेड काफी अच्छी लगती है. इस के अलावा पार्टी में ब्लैक साड़ी के साथ कुंदन की ज्वैलरी पहनने से हैवी लुक आता है.

लाइन और प्रिंट लैटेस्ट ट्रैंड

फैशन के जानकार बताते हैं कि प्लेन ब्लैक हमेशा से ही लोगों का पसंदीदा कलर रहा है, पर रेट्रो का दौर एक बार फिर आ गया है, जिस के चलते ब्लैक पर प्रिंट और लंबीधारियां पसंद की जा रही हैं. ब्लैक हर कलर की ड्रैस के साथ सूट करता है. ब्लैक कलर में बहुत ज्यादा शाइनिंग होती है, इसलिए इस पर किसी भी तरह की एंब्रौयडरी बहुत उभरती है.

शौर्ट ब्लैक ड्रैस जो बना दे आप को हौट

शौर्ट ब्लैक ड्रैस हमेशा आप को हौट होने का लुक देती है. ब्लैक ड्रैस आप को हर मौके पर सेफ रखती है. यह आप को इतना हौट दिखाती है कि बाकी सब चीजें फीकी पड़ जाती हैं. आप जहां कैजुअल लुक में इस से टशन जमा सकती हैं, वहीं पार्टी में भी आप का जलवा बरकरार रहेगा.

डस्की ब्यूटी को भाता है ब्लैक

कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी बरखा बिष्ट का कहना है कि वैसे तो ब्लैक फेयर कलर वालों पर ही जंचता है लेकिन डस्की ब्यूटी गर्ल का यह कलर पहली पसंद रहा है. नंदिता दास से ले कर काजोल तक ब्लैक में बड़ी चार्मिंग लगती हैं. मेरा फेवरेट कलर भी ब्लैक है. मेरे वार्डरोब को अगर खंगाला जाए तो उस में सब से ज्यादा ब्लैक आउटफिट्स मिलेंगे. मुझे ब्लैक गाउन बहुत पसंद है.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

समर मेकअप, ताकि त्वचा रहे खिली खिली और दिखें हौट और ब्यूटीफुल

बढ़ते तापमान की वजह से मेकअप को बचाए रखना किसी चैलेंज से कम नहीं है. समर सीजन की समर क्वीन दिखने के लिए जरूरी है कि आप इस मौसम के रंग में खुद को ढाल लें और इसी के अनुसार मेकअप टिप्स आजमाएं. आज फास्ट लाइफ की भागदौड़ में परफैक्ट मेकअप की तमन्ना अधूरी रह जाती है.

आप इस हौट वैदर में हौट क्वीन दिखें, इस के लिए आप को बताए जा रहे हैं समर मेकअप के जरूरी टिप्स:

– गरमी के मौसम में त्वचा से पसीने के रूप में पानी व तेल का रिसाव अधिक होने से मेकअप त्वचा पर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता. इसलिए मेकअप से पहले कूलिंग पैड या मलमल के कपड़े में बर्फ के कुछ टुकड़े ले कर चेहरे व गरदन पर मलें.

– मेकअप से 10 मिनट पहले चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएं. सनस्क्रीन लगाते ही पसीना आना शुरू हो जाता है, ऐसे में टिशू पेपर से थपथपा कर पसीना पोंछ लें.

– गरमी में लाइट प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करने की कोशिश करें. इस के लिए बेस के तौर पर फेस पर टिंटिड मौइश्चराइजर लगा लें और उसे सैट करने के लिए टूवे केक अप्लाई करें.

– बेहतर होगा कि इस मौसम में पाउडर बेस्ड प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल किया जाए, इसलिए ब्लशर व आईशैडो पाउडर फौर्म में ही इस्तेमाल करने चाहिए.

– आईशैडो के लिए पेस्टल कलर्स, जैसे बेबी पिंक, लैवेंडर, जेट ग्रीन, लाइट पीच आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं.

– आई मेकअप के प्रोडक्ट्स, जैसे आइलाइनर, मसकारा, काजल आदि वाटरप्रूफ ही इस्तेमाल करने चाहिए.

– लिक्विड बिंदी लगाने की आदत है तो सिर्फ वाटरप्रूफ बिंदी लगाएं या फिर इस मौसम के लिए स्टीकर बिंदी भी अच्छी रहेगी.

– होंठों पर लौंग लास्टिंग लाइट शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं. आप चाहें तो लिपस्टिक के बजाय सिर्फ कलर लिपग्लास भी लगा सकती हैं.

– अगर पसीना अधिक आए तो टचअप के लिए रूमाल या टिश्यू पेपर से थपथपा कर सुखाएं. टूवे केक अपने पास जरूर रखें और समयसमय पर टचअप करती रहें.

– गरमी में बालों को खुला छोड़ें क्योंकि पसीना आने से बाल चिपचिपे हो जाते हैं. यदि आप के बाल लंबे और घने हैं तो बन या हाई पोनी बना लीजिए, इस से आप खूबसूरत भी दिखेंगी और गरमी से भी राहत मिलेगी.

– इस मौसम में डार्क कलर के आउटफिट्स न पहनें क्योंकि इन में गरमी अधिक लगती है. इसलिए हमेशा लाइट कलर्स और कौटन के कपड़ों का चयन करें.

क्विक समर टिप्स

फेस पर क्विक व समर्स के अकौरडिंग मैट इफैक्ट रखने के लिए डीडी यानी डैमेज डिफाइंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस क्रीम में फाउंडेशन, एसपीएफ यानी सन प्रोटैक्शन फैक्टर, नौरिशिंग एलिमैंट्स व त्वचा को धूलमिट्टी व टैनिंग से बचाने के गुण होते हैं. इस के अलावा इस क्रीम में मौजूद ऐंटी रिंकल क्वालिटी फेस पर ऐंटी एजिंग का काम करती है. इसे लगाने के लिए हाथों में थोड़ी सी क्रीम लें और फिर फिंगर से पूरे चेहरे पर छोटेछोटे डौट्स लगा कर ब्रश या फिर उंगलियों से फैला लें, यानी विदआउट झंझट, रेडी फटाफट. वैसे डीडी क्रीम के अलावा आप मूज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह ईजी टू अप्लाई है और ड्राई होने से इस सीजन के लिए बैस्ट है.

‘चीक्स पर ब्लश व मेकअप को ग्लोइंग लुक देने के लिए लिप ऐंड चीक्स स्टेन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. यह जैल बेस्ड होता है, इसलिए समर्स के लिए बैस्ट है और लगाने में बेहद आसान. इस की डौट्स अपने गालों पर लगाएं और फिंगर्स से ऊपर की ओर मर्ज करें, ऐसा करने से फेस को नैचुरल लुक मिलेगा.

हौट वैदर में कूल लुक पाने के लिए आंखों पर ब्रौंज, मरसाला, पर्पल, रस्ट, पीच आदि खूबसूरत शेड्स इस्तेमाल करें. इंस्टैट आई मेकअप के लिए जैल बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल करें. आईलिप और वाटरलाइन पर जैल लाइनर और लैशिज पर वाटरप्रूफ मसकारा के कोट्स लगा कर अपना आई मेकअप कंप्लीट करें और इन समर्स को एंजौय करें.

लिप ऐंड चीक स्टेन :  यह इस साल का फेवरेट प्रोडक्ट है. अपने लुक्स को फैशनेबल और ट्रैंडी बनाए रखने के लिए इस खास प्रोडक्ट से सील करें. इसे लिप्स पर ग्लास के स्टाइल से लगाएं और पिंक लिप्स क्वीन कहलाएं.

लास्ट बट नौट द लीस्ट :  अपने मेकअप को सनरेज व टपकते पसीने से प्रोटैक्ट करने के लिए फेस पर मेकअप फिक्सर स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें. इस से फेस पर मैटीफाइंग इफैक्ट आता है, जिस से मेकअप लौंग लास्टिंग हो जाता है.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर पापा शक्ति कपूर ने खोला यह राज

बौलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘इ जर्नी औफ कर्मा’ को लेकर व्यस्त हैं. ले‍किन हाल ही में अपनी बेटी श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर दिये गये एक बयान को लेकर वे सुर्खियों में आ गये हैं. शक्ति कपूर का कहना है कि उनकी बेटी और अदाकारा श्रद्धा कपूर उसी से शादी करेंगी जो उन्हें पसंद होगा.

बता दें कि शक्ति कपूर ने फिल्‍म ‘इ जर्नी औफ कर्मा’ के पोस्‍टर और टीजर लौन्‍च के दौरान मीडिया से यह बात कही. मीडिया द्वारा श्रद्धा की शादी के बारे में पूछने पर शक्ति ने कहा, ‘हर पिता चाहता है कि उसकी बेटी की शादी अच्छे से, धूमधाम से और सम्मानित परिवार में हो. मेरी दुआ है कि मेरी बेटी श्रद्धा अपने निजी और व्यावसायिक जीवन दोनों में आगे बढ़ें. बतौर पिता मैं सोचता हूं कि आपको अपने बच्चों को कुछ आजादी देनी चाहिए क्योंकि वह समय चला गया जब अभिभावक अपने बच्चों की शादी अपने मन से करते थे.’

उन्होंने कहा, ‘यह दौर अब पहले से काफी अलग है. इस बदलते दौर के साथ हमें चलना चाहिए और हमें अब उनके जीवनसाथी सहित हर मामले में उनकी पसंद पूछनी चाहिए. मैं अपनी बेटी से उसकी पसंद हमेशा पूछता हूं, फिलहाल वह अपने करियर में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं, लेकिन वह अपनी वैवाहिक योजनाओं के बारे में जब भी बताएंगी कि वह अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करेंगी तो हमें इससे कोई आपत्ति नहीं होगी.’

शक्ति कपूर ने अपने फिल्मी सफर के बारे में कहा, ‘मेरा फिल्मी सफर वाकई बहुत अच्छा रहा और मेरे बच्चे भी अपनी जिंदगी में अच्छा कर रहे हैं. यह सब भगवान की कृपा और दर्शकों का आशीर्वाद है.’

यहां बताना चाहेंगे कि पिछले दिनों श्रद्धा की शादी को लेकर अचानक अफवाह तब उड़ने लगी, जब उन्होंने फेसबुक पर एक यलो लहंगे की तस्वीर शेयर की थी. इस पोस्ट के साथ ही फैन्स उनकी शादी को लेकर बातें करने लगे. थे. फैन्स एक-दूसरे से पूछने लगे कि क्या मिलिंद सोमन, सोनम कपूर के बाद श्रद्धा भी इस साल शादी करने वालों की लिस्ट में हैं? यदि हां, तो वह खुशनसीब कौन है?

बता दें कि श्रद्धा भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के जीवन पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. शक्ति कपूर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी पुत्री चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं पर कड़ी मेहनत कर रही हैं.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

करना चाहते हैं व्हाट्सऐप वीडियो कौल रिकौर्ड? ये है तरीका

स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों में से ज्यादातर लोगों के पास व्हाट्सऐप है. वह व्हाट्सऐप के जरिए चैट, कौल, और वीडियो कौल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्सऐप पर किए जाने वाले वीडियो कौल को रिकौर्ड भी किया जा सकता है. जी हां, यह सच है आप अपने वीडियो कौल को रिकौर्ड भी कर सकते हैं. आइये आज हम आपको इस खबर में बताते हैं कि कैसे आप अपने व्हाट्सऐप वीडियो कौल को रिकौर्ड कर सकते हैं.

कैसे करें व्हाट्सऐप वीडियो कौल को रिकौर्ड

व्हाट्सऐप में वीडियो कौल को रिकौर्ड करने के लिए आपको व्हाट्सऐप पर दो विकल्प दिखाई देंगे. पहला या तो आपके फोन में पहले से ही स्क्रीन रिकौर्ड की सुविधा हो या फिर आपके फोन में स्क्रीन रिकौर्डर ऐप हो.

अगर आपके फोन में पहले से स्क्रीन रिकौर्डर नहीं है तो सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से स्क्रीन रिकौर्डर ऐप (Screen Recorder) ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद अब स्क्रीन रिकौर्डिंग ऐप को ओपन करें. अब आपके फोन की डिस्प्ले पर रिकौर्डिंग का विकल्प दिखाई देने लगेगा.

अब व्हाट्सऐप पर वीडियो रिकौर्डिंग के आइकन पर टैप करें. बस आपके व्हाट्सऐप वीडियो कौलिंग स्टार्ट हो गई है. कौल खत्म होने के बाद आपको रिकौर्डिंग बंद करने का विकल्प मिलेगा और रिकौर्ड किया गया वीडियो आपकी गैलरी में आ जाएगा.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

आईपीएल के सबसे खराब कप्तानों में शुमार हैं विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम दुनिया के टौप बल्लेबाजों में गिना जाता है. कप्तानी में भी कोहली का रिकौर्ड अभी तक बेहद शानदार रहा है. लेकिन जब बात आईपीएल की आती है तो कहानी पूरी तरह से बदल जाती है. बता दें कि आईपीएल में पिछले कई सीजन से कोहली आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक अपनी कप्तानी में कोहली आरसीबी को आईपीएल खिताब जिताने में नाकामयाब रहे हैं. इस सीजन में भी आरसीबी का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरुप नहीं चल रहा है. आंकड़ों की भी बात करें तो विराट कोहली आईपीएल के सबसे खराब कप्तानों में शुमार हैं.

सबसे कम जीत का प्रतिशत

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का आईपीएल में जीत प्रतिशत सिर्फ 46.59 प्रतिशत है, जोकि सभी आईपीएल कप्तानों में सबसे खराब है. कोहली ने अपनी कप्तानी में कुल 88 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें सिर्फ 41 मैचों में ही जीत मिली है, जबकि 44 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे हैं.

sports

वहीं अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी संभालने वाले एमएस धोनी इस मामले में सबसे टौप पर हैं. धोनी का कप्तान के तौर पर जीत प्रतिशत 59.06 है और उनकी टीम ने 2 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. धोनी के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिनका जीत प्रतिशत 58.82 है. तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में 58.02 प्रतिशत मैच जीते हैं. रोहित मुंबई को 3 बार आईपीएल विजेता बना चुके हैं.

राजस्थान रायल्स के पूर्व कप्तान शेन वौर्न इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, जिनका जीत प्रतिशत 56.36 है. दिल्ली डेयरडेविल्स के मौजूदा कप्तान गौतम गंभीर का ये सीजन बहुत अच्छा नहीं जा रहा है, लेकिन इससे पहले गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराईडर्स की टीम को 2 बार आईपीएल खिताब जिता चुके हैं और उनका जीत प्रतिशत 55.04 है.

छठे नंबर पर सहवाग हैं, जिनका कप्तान के तौर पर जीत प्रतिशत 54.72 है. एडम गिलक्रिस्ट भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी करते हुए 47.30 प्रतिशत मैचों में जीत दर्ज की थी. इन सबके बाद विराट कोहली का नाम आता है. ऐसे में इन आंकड़ों के आधार पर तो कोहली कप्तानी के मामले में सबसे फिसड्डी नजर आ रहे हैं.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

ऋचा चड्ढा ने दिया कास्टिंग काउच पर बड़ा बयान

कुछ साल से बौलीवुड से लेकर हौलीवुड तक हर जगह ‘कास्टिंग काउच’ पर खुलकर चर्चा हो रही है, हालांकि अब भी कई लोग ऐसे हैं जो इस बहस का हिस्सा ही नहीं बनना चाहते. बता दें कि इस मुद्दें पर बहस की शुरुवात तब हुई जब हौलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वेनस्टीन पर यौन शोषण के आरोपों लगे. उनपर आरोप लगने के बाद सोशल मीडिया पर चलाए गए #MeToo कैंपेन से लोगों ने अपने कड़वे अनुभव शेयर करना शुरू किया. फिर धीरे धीरें #MeToo कैंपेन के साथ कई लोग जुड़े. फिर क्या था यह मामला हमें और गहराई में ले गया. पर्दे के पीछे छिपे एक काले और भयावह सच से लोग वाकिफ होने लगे. इस कैंपेन ने न सिर्फ लोगों को इस मामले पर बात करने की हिम्मत दी बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया.

वहीं दूसरी तरफ जहां हौलीवुड में मशहूर एक्टर-एक्ट्रेस ने खुलकर इस मुद्दे पर बोलना शुरू किया तो वहीं बौलीवुड में इस पर दो अलग-अलग राय देखने को मिली. बौलीवुड की कई हस्तियों ने कास्टिंग काउच के मुद्दे को उठाया तो किसी ने इससे इनकार किया. हाल ही में फिल्म ‘संजू’ के टीजर लौन्च के बाद रणबीर कपूर ने कहा कि उन्हें कभी इसका सामना नहीं करने को मिला. वहीं तेलुगू अभिनेत्री श्री रेड्डी द्वारा कास्टिंग काउच के खिलाफ टापलेस होकर प्रदर्शन और सरोज खान का इस मुद्दे पर विवादित बयान से तो सभी परिचित हैं. तेलुगू अभिनेत्री श्री रेड्डी ने कहा था कि सरोज मैम को लेकर मेरे मन में जो सम्मान था वो अब नहीं रहा है. उनकी बातें तो इस ओर इशारा करती हैं कि हमें खुद को प्रड्यूसर के हवाले कर देना चाहिए.

इन सबके बीच कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा से बात हुई तो उन्होंने इस मुद्दे पर अपना बोल्ड स्टेटमेंट दिया. ‘अभी तोह पार्टी शुरु हुई है’ के सेट पर ऋचा ने एक हिन्दी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि रणबीर ने क्या कहा मुझे इसके बारे में नहीं पता है. उन्होंने हंसते हुए कहा रणबीर ने इसका सामना नहीं किया होगा. हो सकता है कि उसे इसका अनुभव ही नहीं रहा हो. यह तो स्पष्ट है, कि फिल्म इंडस्ट्री के भीतर के लोगों के अनुभव और बाहर से आए लोगों के अनुभव अलग-अलग रहे हो. लेकिन जहां तक मुझे लगता है, यह एक ट्रेंडिग टौपिक बन गया है इसलिए प्रेस भी श्री रेड्डी और सरोज खान जैसे कुछ अन्य लोगों को जोड़कर इसे कवर करने की कोशिश में लगी है. लेकिन मैं ये भी कहूंगी कि कास्टिंग काउच निहायती घटिया काम है. यह वास्तव में घृणित अभ्यास है.

ऋचा ने आगे कहते हैं कि #MeToo कैंपेन से मुझे सच में बेहद उम्मीद थी कि भारत में भी बहुत से लोग होंगे जो बाहर आएंगे और इस पर बिना शर्म के खुलकर बात करेंगे. मैंने यह भी सोचा था कि जैसे ही मामले सामने आना शुरू होंगे लोगों पर कार्रवाई भी होगी, क्योंकि इस सच को कोई नहीं झुठला सकता कि यहां महिलाएं लंबे समय से पीड़ित हैं. हां इस मसले पर मेरी दिलचस्पी बौलीवुड के परिप्रेक्ष्य से नहीं है, क्योंकि बौलीवुड भी एक बड़ा उद्योग क्षेत्र बन चुका है. मैंने धरातल की हकीकत जानने के लिए बलात्कार और तस्करी के पीड़ितों के साथ भी काम किया है, यही नहीं मैंने उनके लिए एक फंडिंग भी शुरू की. लेकिन अब मुझे लगता है कि यहां कुछ भी नहीं होने वाला है. परिस्थितियां बदलने वाली नहीं है, यह वैसी ही रहेंगी जैसी पहले थी. देश में फिल्म जगत के कालाकारों की रक्षा करने के लिए तो कोई व्यवस्था ही नहीं है. मुझे अब कोई उम्मीद नहीं रह गई है इससे. ऋचा कहती हैं भारत में ऐसे मामलों को राजनीति करने के लिए रखा जाता है. चुनाव के माहौल में इसे सांप्रदायिक और राजनीतिक विषय बना देना बिल्कुल गलत है. अगर कोई भी कानून बलात्कारियों का बचाव कर रहा है, तो ये मेरे लिए घृणा का विषय है.

आपको बता दें कि जल्द ही ऋचा चड्ढा ‘अभि तोह पार्टी शुरु हुई है’ फिल्म में नजर आएंगी. इसमें उनके सात प्रतीक बाबर, श्रीया पिलगोंकर, उमेश शुक्ला, दिव्य दत्ता, पंकज त्रिपाठी, मनोज पहवा, पवन मल्होत्रा, विनय पाठक भी हैं. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, स्नेहा रजानी और अनुभाव सिन्हा द्वारा निर्मित 2018 में ही रिलीज होने की संभावना है.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

हमारी पलटन : शिक्षाप्रद बाल फिल्म, मगर दर्शक मिलेंगे, इसमें संशय

पर्यावरण संरक्षण, बिजली व पानी बचाओ, शिक्षा आदि की बात करने वाली बाल फिल्म ‘‘हमारी पलटन’’ कमजोर पटकथा व निर्देशन के चलते उतनी बेहतरीन फिल्म नहीं बन पाई, जितनी बन सकती थी. फिल्म ‘‘हमारी पलटन’’ की शुरुआत होती है बड़ी संख्या में हरे भरे पेड़ों के काटे जाने व पृथ्वी पर पानी के अभाव में सूखा पड़ने के दृश्यों के साथ. फिर कुछ वर्ष पहले बारिश के मौसम में उत्तराखंड में हुइ तबाही के टीवी समाचार के साथ फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है. एक शिक्षिका नंदिता गांव के बच्चों को इकट्ठा कर उन्हें पढ़ाती हैं. वह समाज सेविका हैं. जबकि मास्टरजी (टौम आल्टर) के नाम से मशहूर उनके पति भी नंदिता के बच्चों के लिए स्कूल की किताबें व नोटबुक आदि उपलब्ध कराते रहते हैं.

एक दिन कुछ असामाजिक तत्व नंदिता की हत्या कर देते हैं. उसके बाद से मास्टर जी अपनी दत्तक बेटी भावना (प्रगति मंगला) के साथ समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ाते हैं. वह हर दिन साइकल पर घूमते हुए बड़ी बड़ी इमारतों में रहने वाले अमीरों के बच्चों को पानी व बिजली बचाने की सीख देते रहते हैं. मास्टर जी अपनी पत्नी के जन्मदिन पर हर साल अलग अलग कालोनियों में पेड़ पौधे बच्चों के हाथों से लगवाते हुए उन्हें समझाते हैं कि पेड़ों के होने से कितने फायदे हैं. पेड़ों की वजह से हम इंसान जिंदा हैं. पड़ोसी सोनपुर गांव के किसान हीरा के बेटे चैतन्य (मास्टर हेमंत) को अच्छा क्रिकेट खेलते व पढ़ाई में अच्छा होने पर वह शहर के एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में प्रवेश दिला देते हैं.

पहले दिन कक्षा में चैतन्य का सभी मजाक उड़ाते हैं. पर दो दिन बाद जब मास्टर जी की कालोनी के अमीर माता पिता के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, उसी वक्त मास्टर जी के घर पर दूध पहुंचाकर वापस लौट रहे चैतन्य को गेंद लगती है. चैतन्य वह गेंद उठाकर बल्लेबाजी कर रहे कबीर को फेंकता है और कबीर आउट हो जाता है. अब सभी बच्चे आपस में बाते करते हैं कि वह अब तक हर मैच हारते आए हैं. क्योंकि उनकी टीम/पलटन में कोई अच्छा गेंदबाज नही है. कबीर दूसरे दिन स्कूल में चैतन्य से दोस्ती कर लेता है. फिर तय होता है कि कबीर व उसके बाकी दोस्त चैतन्य को अंग्रेजी पढ़ाएंगे तथा वह उनके साथ क्रिकेट खेलेगा.

कुछ समय बाद मंत्री (मनोज बख्शी) की मदद से एक ठेकेदार रास बिहारी (रजनीश) पूरे सोनपुर गांव व उसके आस पास के जंगल के पेड़ों को कटवाकर, नदी पर बांध बनवा कर फैक्टरी खड़ा करना चाहता है. इसके चलते दूसरे किसानों के साथ ही चैतन्य के परिवार को भी सोनपुर गांव छोड़ने का आदेश सुना दिया जाता है. अब चैतन्य का स्कूल जाना बंद हो जाता है. मास्टरजी कहते हैं कि वह ऐसा नहीं होने देंगे. जंगल कटने नहीं देंगे. मास्टर जी, कबीर व उसके दूसरे साथियों को लेकर चैतन्य के गांव में उसका घर दिखाकर सारी बात बताते हैं. इस पर स्कूल के प्रिंसिपल सभी छात्रों के माता पिता को बुलाकर बैठक कर बताते हैं कि मास्टर जी उनके बेटों को भड़का रहे हैं. इधर मास्टरजी पीआईएल दाखिल करने की तैयारी करते हैं. ठेकेदार रास बिहारी उनकी हत्या कर देता है. इससे सारे बच्चे भावना के साथ मिलकर अदालत में पीआईएल दाखिल करने के साथ ही जंगल के पेड़ों को बचाने के लिए ‘चिपको आंदोलन’ की तर्ज पर आंदोलन करते हैं.

टीवी पर खबर आती है, मुख्यमंत्री, मंत्री को तलब करते हैं..उस दिन पेड़ का कटना रुक जाता है. मंत्री जी टीवी पर घोषणा करते हैं कि वह सोनपुर गांव जाकर आंदोलनकारी बच्चों से सवाल जवाब करेंगे कि वह विकास में रोड़ा क्यों डाल रहे हैं. इधर मंत्री जी व बच्चों के बीच सवाल जवाब हो रहे हैं, तभी अदालत से पीआईएल स्वीकार होने और जंगल को काटने व सोनपुर गांव के निवासियों को वहां से हटाने पर रोक का आदेश आ जाता है.

लेखक व निर्देशक जैनेंद्र जिज्ञासु ने बाल फिल्म ‘‘हमारी पलटन’’ में बहुत ही अच्छे मुद्दे उठाए हैं, मगर कमजोर पटकथा व धीमी गति के चलते फिल्म अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाती. बाल फिल्म के हिसाब से मास्टर जी का बच्चों को सीख देने का अच्छा तरीका अपनाया गया है, संवाद भी ठीक हैं. फिल्म की पटकथा पर मेहनत की गयी होती, तो फिल्म काफी बेहतर बन सकती थी.

जहां तक अभिनय का सवाल है तो अभिनय में टौम आल्टर का कोई सानी नहीं रहा. उन्होंने मास्टर जी के किरदार को जीवंतता प्रदान की है. बाल कलाकार हेमंत के साथ दूसरे बच्चों ने भी ठीक ठाक अभिनय किया है. फिल्म का गीत संगीत भी कमजोर है.

लगभग दो घंटे की अवधि वाली फिल्म ‘‘हमारी पलटन’’ का निर्माण ‘अलख मीडिया’ ने किया है. फिल्म के लेखक व निर्देशक जैनेंद्र जिज्ञासु हैं. पटकथा, संवाद व गीत लेखक जैनेंद्र जिज्ञासु, एनीमेशन कर्ता मोहम्मद इरफान, संगीतकार मालती माथुर, वी हेमानंदन व अनुराग सिंह तथा कैमरामैन सतिंदर व विजय चैहाण हैं. फिल्म में बाल कलाकारों के साथ टौम आल्टर और मनोज बख्शी की अहम भूमिकाएं हैं.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

जीएसटी से सरकार को हुआ 7.41 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा

‘एक देश एक कर’ की तर्ज पर एक जुलाई 2017 से लागू माल एवं सेवा कर (GST) से सरकार ने 2017-18 के दौरान 7.41 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. वित्त मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई. गौरतलब है कि केंद्र और राज्यों के क्रमश: उत्पाद शुल्क एवं वैट सहित बहुत से कर जीएसटी में समा गए हैं. वित्त मंत्रालय की तरफ से ट्वीट में कहा गया ‘जीएसटी से 2017-18 की अगस्त-मार्च अवधि में कुल कर संग्रह 7.19 लाख करोड़ रुपये रहा. जुलाई 2017 के कर संग्रह को शामिल करने पर 2017-18 में कुल जीएसटी संग्रह अस्थायी तौर पर 7.41 लाख करोड़ रुपये रहा.’

इसमें केंद्रीय जीएसटी (GST) से प्राप्त 1.19 लाख करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) से मिले 1.72 लाख करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (IGST) के 3.66 लाख करोड़ रुपये (इसमें आयात से 1.73 लाख करोड़ रुपये भी शामिल) और उपकर से प्राप्त 62,021 करोड़ रुपये (इसमें आयात पर उपकर के 5,702 करोड़ रुपये) शामिल हैं. अगस्त – मार्च अवधि के दौरान औसत मासिक जीएसटी संग्रह 89,885 करोड़ रुपये रहा. 2017-18 के आठ महीनों में राज्यों को क्षतिपूर्ति के रूप में कुल 41,147 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

business

राजस्व में गिरावट की भरपाई केंद्र करेगा

जीएसटी कानून के तहत नई कर व्यवस्था के कारण पांच साल तक राज्यों के राजस्व में गिरावट की भरपाई केंद्र करेगी. इसके लिए विलासिता और अहितकर उपभोक्ता वस्तुओं पर विशेष उपकर लागू किया गया है. राजस्व हानि की गणना के लिए 2015-16 की कर आय को आधार बनाते हुए उसमें सालना औसत 14 प्रतिशत की वृद्धि को सामान्य संग्रह माना गया है. मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 8 महीने में प्रत्येक राज्य के राजस्व में कम घटी है और यह औसतन 17 प्रतिशत रही है.

वेतनभोगियों पर पड़ सकती है जीएसटी की मार

इससे पहले खबर आई थी कि जीएसटी की मार अब वेतनभोगियों पर भी पड़ सकती है. कंपनियों ने जीएसटी की मार से बचने के लिए कर्मचारियों के वेतन पैकेज में बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि कंपनियों पर जीएसटी का असर न पड़े. विशेषज्ञों के मुताबिक, वेतन में मिलने वाले किराए, मेडिकल बीमा, ट्रांसपोर्टेशन और फोन किराए के तहत मिलने वाला लाभ अब जीएसटी के दायरे में आ जाएगा.

टैक्स विशेषज्ञों ने कंपनियों को सलाह दी है कि कंपनियों का एचआर डिपार्टमेंट सैलरी की इन मदों की फिर से समीक्षा करे. अथौरिटी ऑऔ एडवांस रूलिंग (एएआर) के हालिया निर्णयों के बाद कंपनियां इस मामले को लेकर सजग हो गई हैं. बता दें कि एएआर ने हाल ही में फैसला दिया था कि कंपनियों द्वारा कैंटीन चार्जेस के नाम पर कर्मचारी के वेतन से कटौती जीएसटी के दायरे में होगी. इस फैसले के बाद जानकारों का मानना है कि कंपनियों द्वारा कर्मचारियों की दी जा रही कई सुविधाएं जिसके ऐवज में सैलरी में कटौती की जाती है को जीएसटी के दायरे में कर दिया जाएगा.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

वर्ल्डकप 2019 का ये है पूरा टाइम टेबल, 16 जून को पाक से भिड़ेगा भारत

अगले साल यानी 2019 में इंग्लैंड में होने वर्ल्डकप के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है. 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. ये मैच ओवल में खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगा. उसका पहला मुकाबला अफ्रीका के साथ साउथंप्टन के हेंपशायर में होगा.

टीम इंडिया 2019 वर्ल्डकप में पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और अपने नौ राउंड रौबिन लीग मैचों को छह अलग-अलग स्थलों पर खेलेगी. भारतीय टीम साउथेम्प्टन (दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान), बर्मिंघम (इंग्लैंड और बांग्लादेश) और मैनचेस्टर (पाकिस्तान और वेस्टइंडीज) में दो-दो मैच जबकि ओवल (औस्ट्रेलिया), नौटिंघम (न्यूजीलैंड) और लीड्स (श्रीलंका) में एक-एक मैच खेलेगी.

sports

टीम इंडिया के वर्ल्डकप में इन टीमों से होंगे मुकाबले

5 जून : दक्षिण अफ्रीका (साउथेम्प्टन)

9 जून : औस्ट्रेलिया ( ओवल )

13 जून : न्यूजीलैंड ( नौटिंघम )

16 जून : पाकिस्तान (मैनचेस्टर)

22 जून : अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)

27 जून : वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर)

30 जून : इंग्लैंड (बर्मिंघम)

दो जुलाई : बांग्लादेश (बर्मिंघम)

छह जुलाई : श्रीलंका (लीड्स)

नौ जुलाई : पहला सेमीफाइनल (मैनचेस्टर)

11 जुलाई : दूसरा सेमीफाइनल (बर्मिंघम)

14 जुलाई : फाइनल (लौर्ड्स)

इससे पहले 1999 में इंग्लैंड की धरती पर वर्ल्डकप हुआ था. इसमें टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. वह प्लेऔफ में तक नहीं पहुंच पाई थी. इस वर्ल्डकप को औस्ट्रेलिया ने जीता था.

वर्ल्डकप 2019 यूनाईटेड किंगडम में 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा और भारत अपने अभियान की शुरूआत पांच जून को करेगा, क्योंकि बीसीसीआई को लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुरूप आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच के बीच 15 दिन का अनिवार्य अंतर रखना होगा.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

सोशल मीडिया पर घृणा बंद हो

सोशल मीडिया का सब से गलत इस्तेमाल हिंदू कट्टरपंथियों द्वारा मुसलिम भारतीयों को मांबहन की गालियां देने और बारबार उन्हें पाकिस्तान जाने को कहने में हो रहा है. उम्मीद थी कि इंटरनैट का इस्तेमाल दुनिया को एक करने में किया जाएगा और दूरदराज के लोग जिन्हें जानते भी नहीं हैं, उन के दोस्त बनेंगे, एकदूसरे के रहनसहन के बारे में जानेंगे और सीमाएं मिटा देंगे.

हो उलट रहा है, भारत में ही नहीं, दुनिया भर के देशों में इंटरनैट का इस्तेमाल घृणा फैलाने और गालियां देने में ज्यादा हो रहा है, प्यार और भाईचारा फैलाने में कम. इंटरनैट के जरिए शहरों, राज्यों व देशों की सीमाएं लांघते हुए गालियों को इस बुरी तरह दुनिया भर में फैलाया जा रहा है कि बहुत से लोग रोमन में लिखी भाषाई गालियों को समझ नहीं पाते. मुसलिमों के लिए भारत में इस बुरी तरह मां को ले कर कहे अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है कि फेसबुक ट्रांसलेटर ने एक हिंदी गाली का अनुवाद ‘मुसलिम’ कर दिया. यह उन्होंने ठीक कर लिया पर मूल सवाल है कि ऐसा होता ही क्यों है? इंटरनैट ने एकदूसरे के प्रति अपने पूर्वाग्रह जताने का काम क्यों किया? उस ने ज्ञान कम क्यों बांटा, बकवास क्यों बांटी? अभी हिलेरी क्लिंटन के डोनल्ड ट्रंप के बारे में कहे गए कुछ बयानों पर पाठकों के कमैंट पढ़ने को मिले. अमेरिकी शिक्षित रिपब्लिकन भी डोनल्ड ट्रंप की कमियों को स्वीकार करने की जगह बिल क्लिंटन के बारे में अपशब्द इस्तेमाल करने लगे. बहस कुछ हो रही हो पर जल्दी गालीगलौज चालू हो जाती है. भारत में पहले गौरक्षक आंदोलन छेड़ा गया ताकि गाय का व्यापार करने वाले मुसलमान व मरी गायों का चमड़ा उतारने वाले दलितों को धमकाया जा सके और ऊंचे हिंदुओं को मंच दिया जा सके. तुरंत इंटरनैट गौ सेवा के संदेशों से भर गया. जिन्होंने कभी गाय का दूध नहीं पीया हो और जो गाय को छोड़ कर बहुत से जानवरों का मांस खाते हों, उन्हें अचानक अहिंसा के गुण याद आ गए और सोशल मीडिया को रणक्षेत्र बना डाला.

अब यही बात तिहरे तलाक पर हो रही है. जिन लोगों ने अपने यहां दहेज, कुंडली, परदेस, औरतों के बलात्कार को नहीं छोड़ा वे उन औरतों के लिए हमदर्दी जताने लगे जिन्होंने तिहरे तलाक को कभी सुना भी नहीं, बेबात में मुसलिम औरतों के हमदर्द कुकुरमुत्तों की तरह सोशल मीडिया की पथरीली जमीन पर उग आए. सोशल मीडिया अब दुनिया के लिए आफत बन रहा है. अब जरूरी होने लगा है कि इस में प्राइवेसी समाप्त हो. जिस ने जो कहना है कहे पर पूरी तरह अपना परिचय देते हुए. हर ईमेल के साथ किसी साइट पर उस व्यक्ति, फर्म, संस्था का पूरा पता, नाम, फोन नंबर हो. यह सैंसरशिप नहीं पर सड़क पर चलते हुए गाली देने वाले के चेहरे से मुखौटा उतरवाना है. सोशल मीडिया का उपयोग अपनों के लिए हो. फेसबुक या व्हाट्सऐप के जरिए अनजानों को दोस्ती के लिए न उकसाएं. यह घृणा का व्यापार बंद हो.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें