क्या आप अपने लैपटॉप/कंप्यूटर का पासवर्ड लगाकर भूल गए हैं? या फिर अपने दोस्त के लैपटॉप का पासवर्ड बदल उसे परेशान करना चाहते हैं. हम आज आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप अपने साथ-साथ किसी और के भी लैपटॉप/कंप्यूटर को अनलॉक कर पाएंगे. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1. सबसे पहले आपको विंडोज डिस्क बूट करना होगा. इसे करने के लिए आपको Repair your computer पर क्लिक करना है. ये ऑप्शन आपको आपकी स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर पर मिलेगा.

2. सिस्टम को बूट करने के लिए सिस्टम की इंस्टॉलेशन डिस्क इंसर्ट करनी होगी. इसके बाद सिस्टम को रिस्टार्ट कर दें. (ध्यान रहे कि ये प्रोसेस विंडोज 10 पर काम नहीं करेगा)

3. इसके बाद आपको win+R प्रेस करना होगा इससे आपकी स्क्रीन पर Command Prompt आ जाएगा.

4. Command Prompt में आपको copy c:windowssystem32sethc.exe c: ये टाइप करना होगा. इसके बाद एंटर प्रेस कर दें.

5. इसके बाद एक विंडो आपकी स्क्रीन पर ओपन होगी इसमें आपको copy c:windowssystem32cmd.exe c:windowssystem32sethc.exe ये कमांड टाइप करनी होगी.

6. इसके बाद आप अपने लैपटॉप/कंप्यूटर को रीबूट कर दें.

7. सिस्टम रिबूट होने के बाद आपके सामने लॉगइन स्क्रीन ओपन होगी. अब आपको 5 बार Shift key प्रेस करनी है. ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर एडमिनिस्ट्रेटर command prompt ओपन हो जाएगा.

8. इसके बाद पासवर्ड रीसेट करने के लिए net user कमांड को टाइप करें.

9. बस इसके बाद आप अपने सिस्टम को नए पासवर्ड से लॉगइन कर पाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...