गूगल ने गूगल प्ले स्टोर पर इस साल सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले और डाउनलोड किये जाने वाले ऐप्स, गेम्स, फिल्में और किताबों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारत और पूरे विश्व में प्ले स्टोर पर मौजूद टाप ऐप्स, गेम्स, फिल्में, किताबें और म्यूजिक शामिल हैं. चलिए भारत में 2017 के सबसे प्रसिद्ध एंड्राइड ऐप्स और गेम्स यानी “बेस्ट आफ 2017” पर एक नजर डालते हैं.

2017 में भारत के सबसे प्रसिद्ध ऐप्स:

फोटो एडिटर-ब्यूटी कैमरा और फोटो फिल्टर्स

यह ऐप “बेस्ट आफ 2017” की लिस्ट में सबसे टाप पर है और जैसे इसके नाम से ही पता चलता है यह ऐप कई इमेज एडिटिंग फीचर्स के साथ में आता है. इसमें फोटो इफेक्ट्स, फिल्टर्स, शार्पन, ब्लर और कई फीचर्स शामिल हैं.

मैसेंजर लाइट

फोटो एडिटर-ब्यूटी कैमरा और फोटो फिल्टर्स के बाद फेसबुक का मैसेंजर ऐप इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने फेसबुक कान्टेक्ट्स से चैट, फ्री काल्स और वीडियो काल्स भी कर सकते हैं.

सेल्फी कैमरा

ब्यूटी कैमरा और फोटो एडिटर ऐप तीसरे स्थान पर शामिल है. इसमें कैमरा ऐप के फंक्शन के साथ फोटो एडिटर भी शामिल है. इस ऐप के जरिए यूजर्स तस्वीरें लेते समय ही फिल्टर्स और स्टीकर्स अप्लाई कर सकते हैं.

ALTबालाजी

यह ऐप सब्सक्रिप्शन पर आधारित वीडियो-आन-डिमांड ऐप है जो ओरिजिनल शो, कामेडी शो और फिल्में आदि आफर करता है.

पेटीएम मौल

पेटीएम मौल भी इस लिस्ट में शामिल है. यह एक आनलाइन शौपिंग ऐप है, जो अपने ग्राहको को आनलाइन शोपिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराता है और यह ओरिजिनल पेटीएम ऐप का एक हिस्सा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...