आज की टेक्नोलाजी भरी दुनिया में जहां तरह तरह की नई नई चीजें सामने आ रही है वहीं अब एक ऐसी तकनीक सामने आई है, जिससे आपका स्मार्टफोन सिर्फ 12 मिनट में चार्ज हो जाएगा.

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा पदार्थ बनाया है जिससे बनने वाली बैटरी, मोबाइल फोन में लगने वाली लीथियम-आयन बैटरियों से कई गुना ज्यादा पावरफुल साबित होगी. वैज्ञानिकों ने इस बैटरी के लिए ग्राफीन युक्त पदार्थ विकसित किया है.

वैज्ञानिकों का मनना है कि ग्राफीन से तैयार होने वाली ये बैटरी लिथियम और आयन (li-ion) से बनी बैटरियों के मुकाबले पांच गुणा ज्यादा तेजी से चार्ज हो सकती है. इस पदार्थ को दक्षिण कोरिया में सैमसंग एडवांस्ड इंस्टीटयूट औफ टेक्नोलाजी (एसएआईटी) के शोधकर्ताओं ने खोजा है.

यह नई खोज मोबाइल डिवाइसों और बिजली से चलने वाले वाहनों में लगने वाली बैटरियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. लिथियम से बनी बैटरियों को दिन में कम से कम एक घंटे तक चार्ज करना ही होता है. इसके मुकाबले दूसरी तरह के नए पदार्थों की खोज के लिए असंख्य प्रयास किए गए. इसी के चलते ग्राफीन पर यह रिसर्च भी की गई.

शोधकर्ताओं के मुताबिक, थ्योरी के अनुसार ग्राफीन बौल पदार्थ से बनी इस बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में केवल 12 मिनट का समय लगता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...