क्‍या आप जानते हैं कि सभी फोन में हार्ट रेट को मापने की टेक्‍नोलॉजी नहीं दी गई है लेकिन गैलेक्‍सी एएस6 में यह आने लगी है. किसी भी वयस्‍क व्‍यक्ति के लिए इस तरह का फोन एक सुपर गिफ्ट साबित हो सकता है जिसमें आप फोन सम्‍बंधी सारी जरूरतों को पूरा करने के बाद, इससे हार्ट रेट को भी काउंट कर सकते हैं.

पल्‍स ऑक्‍समीटर तकनीक की मदद से करता है हार्ट रेट डिटेक्‍ट

हार्ट रेट पर नजर रखने वाली यह तकनीक काफी सरल होती है. इसमें पल्‍स ऑक्‍समीटर तकनीकी होती है जो उंगली के पोरे को रखते ही रंग बदल लेती है - त्‍वचा के अंदर के रक्‍तसंचरण के आधार पर ऐसा होता है. इस प्रक्रिया के लिए सिर्फ लाइट सोर्स और मापन करने वाले सॉफ्टवेयर की आवश्‍यकता होती है.

काफी आसान है एप यूज करना

कैमरा पर जिस तरह फोटो खिंचना आसान होता है ठीक उसी तरह यह भी आसान होता है. आपको ज्‍यादा मशक्‍कत करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

कम बैटरी खर्च करती है

गूगल प्‍ले स्‍टोर में कई हार्ट-रेट मॉनीटर दिए गए हैं जो यूजर्स को कई तरीके के फीचर्स उपलब्‍ध करवाते हैं लेकिन अगर आप इंस्‍टेंट हार्ट रेट को इंस्‍टॉल करते हैं तो आपको आसानी रहेगी, इसमें बहुत ज्‍यादा बैट्री भी खर्च नहीं होती है.

सेहत का भी रखता है ख्‍याल

इंस्‍टेंट हार्ट-रेट, पूरे दिन में कई बार आपके हार्ट रेट को ट्रैक कर लेता है और पूरे डेटा को एक साथ आपको दिखा देता है. इसे आप गूगल फिट या अजुमिओ एकाउंट के साथ सिंक भी कर सकते हैं. यह एप, कुछ बेसिक हेल्‍थ टॉरगेट भी देते हैं. आपकी आयु, वजन और सामान्‍य फिटनेस के आधार पर यह एप आपको बताता है कि आपको कितनी कैलोरी को दिन में बर्न करना है और कितना चलना है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...